नई दिल्ली : बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण दो सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंटों रूस ओपन 2021 और इंडोनेशिया मास्टर्स को रद कर दिया गया है.
बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, "मौजूदा कोविड-19 पाबंदियों और समस्याओं के कारण स्थानीय आयोजकों के पास टूर्नामेंट रद करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था."
उन्होंने कहा, "रूस के राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ और बैडमिंटन इंडोनेशिया से सलाह मशविरे और बीडब्ल्यूएफ की सहमति से यह फैसला किया गया."
रूस ओपन 20 से 25 जुलाई तक व्लादिवोस्तोक में खेला जाना था जबकि इंडोनेशिया मास्टर्स का आयोजन पांच से 10 अक्टूबर तक होना था. जून में होने वाले कनाडा ओपन को भी रद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- अदिति ANA इंस्पिरेशन गोल्फ में संयुक्त 67वें स्थान पर रहीं
हैदराबाद में 24 से 29 अगस्त तक सुपर 100 टूर्नामेंट हैदराबाद ओपन का आयोजन होना है लेकिन भारत में कोविड-19 से जुड़ी मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह देखना होगा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा या नहीं.