हैदराबाद: ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने ये माना कि उनके लिए मौजूदा सत्र अच्छा नहीं रहा है लेकिन उम्मीद जताई कि आगामी टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा जिसकी शुरूआत 16 जुलाई से शुरू हो रहे इंडोनेशिया ओपन से होगी.
सिंधू ने इस साल 6 टूर्नामेंटों में भाग लिया है लेकिन वो किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मार्च में इंडिया ओपन और अप्रैल में सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचना था.
जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लॉन्च के मौके पर सिंधू ने कहा,"ये साल उतना अच्छा नहीं रहा. ठीक है, मैं संतुष्ठ हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इससे काफी बेहतर करना चाहिए था."
सिंधू से पूछा गया कि पिछले छह महीने में ऐसा क्या गलत हुआ कि वो एक भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी, उन्होंने कहा,"कुछ भी गलत नहीं हुआ. लेकिन किसी दिन शायद आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाते हैं. कई बार आप जरूरत से ज्यादा गलती करते है."
उन्होंने कहा,"इसलिए मैं कह रही हूं कि मुझे संतुष्ट होना होगा. ऐसा नहीं है कि मैं खुश हूं. लेकिन अपके पास हमेशा अगला मौका होता है."
23 साल की इस खिलाड़ी ने कहा कि एक महीने के आराम के बाद उन्हें उम्मीद है कि वो इंडोनेशिया, जापान और थाईलैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा,"हमें एक महीने का आराम मिला है. मैं अपने खेल के शीर्ष पर हूं और कड़ी मेहनत कर रही हूं. अगले तीन टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए मुझे पर्याप्त समय मिला. ये टूर्नामेंट इंडोनेशिया, थाईलैंड और जापान में होंगे. इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि इन टूर्नामेंटों में अपना शत प्रतिशत दे पाऊंगी."
गौरतलब है कि इंडोनेशिया ओपन 16 जुलाई से खेला जाएगा जबकि जापान और थाईलैंड ओपन 23 और 30 जुलाई से शुरू होंगे.