हैदराबाद : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को यहां उम्मीद के अनुरूप रितुपर्णा दास को शिकस्त दी लेकिन उनकी टीम हैदराबाद हंटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से बाहर हो चुकी है.
मौजूदा विश्व चैम्पियन और रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधु ने पुणे एसेस की रितुपर्णा को 15-7 15-8 से पराजित किया और पीबीएल का अंत जीत से किया. वहीं, पीबीएल में पदार्पण करने वाले मिथुन मंजूनाथ ने हैदराबाद के ट्रंप खिलाड़ी प्रिंयाशु राजावत को 15-11 11-15 15-13 से मात दी.
इससे पहले पुणे के चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ने बेन लेन और सीन वेंडी पर 15-12 15-9 से जीत हासिल की थी. हैदराबाद के लिए मिश्रित युगल में व्लादिमीर इवानोव और एन एस रेड्डी की जोड़ी ने क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक की जोड़ी को 15-9 11-15 15-8 से हराया. इससे दोनों टीमें अपने ट्रंप मैच गंवाकर 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं. निर्णायक और पांचवें मैच से मुकाबले का नतीजा निकलेगा.
यह भी पढ़ें- जानिए वनडे में पहला शतक लगाने वाले अय्यर की तारीफ में गांगुली ने क्या कहा
वहीं, आज बेंगलुरू रैप्टर्स और अवध वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा. प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें नॉर्थर्न ईस्टर्न्स वॉरियर्स, दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरस्टार्स, तीसरे पर पुणे 7 एसेस, चौथे नंबर पर बेंगलुरू रैप्टर्स हैं. उसके बाद अवध वॉरियर्स, हैदराबाद हंटर्स और आखिरी में मुंबई रॉकेट्स हैं.