ETV Bharat / sports

सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी - badminton news

यह लगातार तीसरी बार सिंधु की सेमीफाइनल में हार थी. वो पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी.

PV Sindhu and Satwik-Chirag lose in semifinals of Indonesia Open
PV Sindhu and Satwik-Chirag lose in semifinals of Indonesia Open
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 2:00 PM IST

बाली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया.

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया. यह लगातार तीसरी बार सिंधु की सेमीफाइनल में हार थी. वो पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी.

छठी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी भी सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. दुनिया की 11वीं रैंकिंग की जोड़ी को सेमीफाइनल में मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी से 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

दुनिया की नंबर एक जोड़ी, दो बार की पूर्व आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियन और मौजूदा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक जोड़ी के खिलाफ यह भारतीय जोड़ी की लगातार 10वीं हार है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी

इस तरह 850,000 डालर राशि के टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी खत्म हो गया.

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का रेचानोक के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था. वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थी.

सिंधु ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्दी ही 8-3 की बढत बना ली. रेचानोक ने यह अंतर 9-10 कर दिया और ब्रेक तक सिंधु के पास एक ही अंक की बढ़त थी. ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार तीन अंक बनाये और रेचानोक को मौका नहीं देकर पहला गेम जीत लिया.

इसके बाद दूसरे गेम में रेचानोक ने ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बना ली. अगले दस में से नौ अंक भी उसने अपने नाम करके दूसरा गेम जीत लिया. तीसरे गेम में सिंधु ने कई गलतियां की जिसका थाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया.

सिंधु आखिरी बार स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थी.

बाली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया.

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया. यह लगातार तीसरी बार सिंधु की सेमीफाइनल में हार थी. वो पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी.

छठी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी भी सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. दुनिया की 11वीं रैंकिंग की जोड़ी को सेमीफाइनल में मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी से 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

दुनिया की नंबर एक जोड़ी, दो बार की पूर्व आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियन और मौजूदा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक जोड़ी के खिलाफ यह भारतीय जोड़ी की लगातार 10वीं हार है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी

इस तरह 850,000 डालर राशि के टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी खत्म हो गया.

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का रेचानोक के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था. वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थी.

सिंधु ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्दी ही 8-3 की बढत बना ली. रेचानोक ने यह अंतर 9-10 कर दिया और ब्रेक तक सिंधु के पास एक ही अंक की बढ़त थी. ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार तीन अंक बनाये और रेचानोक को मौका नहीं देकर पहला गेम जीत लिया.

इसके बाद दूसरे गेम में रेचानोक ने ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बना ली. अगले दस में से नौ अंक भी उसने अपने नाम करके दूसरा गेम जीत लिया. तीसरे गेम में सिंधु ने कई गलतियां की जिसका थाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया.

सिंधु आखिरी बार स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.