ETV Bharat / sports

PBL-5 : सेमीफाइनल की तलाश में अवध वॉरियर्स से भिड़ेगी पुणे 7 एसेस - अवध वॉरियर्स

पीबीएल में सोमवार को पुणे 7 एसेस और अवध वॉरियर्स का आमना-सामना होगा जहां दोनो टीमें जीत हासिल करते हुए आगे का सफर तय करना चाहेंगी.

PBL-5
PBL-5
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:31 PM IST

हैदराबाद: ऐसे में जबकि चेन्नई सुपरस्टार्स और नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, बाकी के दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा रोचक और तेज हो गई है.

लीग तालिका में पुणे 7 एसेस तीसरे स्थान पर है जबकि अवध वॉरियर्स ने चौथा स्थान कब्जा कर रखा है. इन दोनों के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर है और अब देखने वाली बात ये है कि इनमें से कौन सी टीम सोमवार को जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए आगे का सफर तय करती है.

पीबीएल अंक तालिका
पीबीएल अंक तालिका

रोचक बात ये है कि दोनों टीमें शनिवार को हुए सीजन के दूसरे डबल हेडर में अपने-अपने मुकाबले हार गई. पुणे 7 एसेस को जहां नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने हराया वहीं अवध वॉरियर्स को चेन्नई सुपरस्टार्स ने बहुत कम अंतर से हार का स्वाद चखाया. अब दोनों टीमें जीत के लिए भूखी भी हैं और आगे जाने के लिए प्रेरित भी हैं.

ऐसे में जबकि बेंगलुरू रैप्टर्स तालिका में उनसे आगे निकलने के प्रयास में लगा हुआ है, सोमवार को होने वाला मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि मौजूदा चैम्पियन सुपरस्टार्स किसी भी हालत में अपने लिए अंतिम-4 का स्थान सुरक्षित करना चाहेगी.

पुणे 7 एसेस के खिलाड़ी
पुणे 7 एसेस के खिलाड़ी

पुणे को आत्ममंथन की जरूरत है क्योंकि उसे नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ 0-5 की बुरी हार मिली थी. उस मैच में कुछ भी पुणे के लिए अच्छा नहीं हुआ था. पुरुष युगल जोड़ीदार चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ही जीत हासिल कर सके थे. ये जोड़ी बीते चार मैचों से अजेय है.

ऐसे में जबकि सेमीफाइनल स्पॉट काफी करीब है, तो पुणे को सावधानी के साथ बाकी के मुकबले खेलने होंगे. इसमें मिश्रित युगल जोड़ीदार क्रिस तथा गेब्रिएल एडकॉक की भी अहम भूमिका होगी. इसके अलावा पुरुष एकल में लोह कीन येयू को भी अपने अंदाज में खेलना होगा.

अवध वॉरियर्स की खिलाड़ी
अवध वॉरियर्स की खिलाड़ी

दूसरी ओर, अवध वॉरियर्स के पास एक एडवांटेज है क्योंकि महिला एकल में उसकी झंडाबरदार वर्ल्ड नम्बर-14 बेइवेन झांग हैं. इसके अलावा उसकी पुरुष युगल टीम-को सुंग ह्यू और इवान सोजोनोव ने चेन्नई के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी तथा ध्रुव कपिला के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.

ऐसे में वॉरियर्स एक बार फिर उन पर भरोसा कर सकते हैं. वोंग विंग की विंसेंट तथा शुभांकर डे का फॉर्म इस टीम के लिए अहम साबित होगा क्योंकि ये टीम किसी भी हाल में आगे का सफर तय करना चाहती है.

हैदराबाद: ऐसे में जबकि चेन्नई सुपरस्टार्स और नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, बाकी के दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा रोचक और तेज हो गई है.

लीग तालिका में पुणे 7 एसेस तीसरे स्थान पर है जबकि अवध वॉरियर्स ने चौथा स्थान कब्जा कर रखा है. इन दोनों के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर है और अब देखने वाली बात ये है कि इनमें से कौन सी टीम सोमवार को जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए आगे का सफर तय करती है.

पीबीएल अंक तालिका
पीबीएल अंक तालिका

रोचक बात ये है कि दोनों टीमें शनिवार को हुए सीजन के दूसरे डबल हेडर में अपने-अपने मुकाबले हार गई. पुणे 7 एसेस को जहां नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने हराया वहीं अवध वॉरियर्स को चेन्नई सुपरस्टार्स ने बहुत कम अंतर से हार का स्वाद चखाया. अब दोनों टीमें जीत के लिए भूखी भी हैं और आगे जाने के लिए प्रेरित भी हैं.

ऐसे में जबकि बेंगलुरू रैप्टर्स तालिका में उनसे आगे निकलने के प्रयास में लगा हुआ है, सोमवार को होने वाला मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि मौजूदा चैम्पियन सुपरस्टार्स किसी भी हालत में अपने लिए अंतिम-4 का स्थान सुरक्षित करना चाहेगी.

पुणे 7 एसेस के खिलाड़ी
पुणे 7 एसेस के खिलाड़ी

पुणे को आत्ममंथन की जरूरत है क्योंकि उसे नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ 0-5 की बुरी हार मिली थी. उस मैच में कुछ भी पुणे के लिए अच्छा नहीं हुआ था. पुरुष युगल जोड़ीदार चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ही जीत हासिल कर सके थे. ये जोड़ी बीते चार मैचों से अजेय है.

ऐसे में जबकि सेमीफाइनल स्पॉट काफी करीब है, तो पुणे को सावधानी के साथ बाकी के मुकबले खेलने होंगे. इसमें मिश्रित युगल जोड़ीदार क्रिस तथा गेब्रिएल एडकॉक की भी अहम भूमिका होगी. इसके अलावा पुरुष एकल में लोह कीन येयू को भी अपने अंदाज में खेलना होगा.

अवध वॉरियर्स की खिलाड़ी
अवध वॉरियर्स की खिलाड़ी

दूसरी ओर, अवध वॉरियर्स के पास एक एडवांटेज है क्योंकि महिला एकल में उसकी झंडाबरदार वर्ल्ड नम्बर-14 बेइवेन झांग हैं. इसके अलावा उसकी पुरुष युगल टीम-को सुंग ह्यू और इवान सोजोनोव ने चेन्नई के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी तथा ध्रुव कपिला के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.

ऐसे में वॉरियर्स एक बार फिर उन पर भरोसा कर सकते हैं. वोंग विंग की विंसेंट तथा शुभांकर डे का फॉर्म इस टीम के लिए अहम साबित होगा क्योंकि ये टीम किसी भी हाल में आगे का सफर तय करना चाहती है.

Intro:Body:

PBL-5 : सेमीफाइनल की तलाश में अवध वॉरियर्स से भिड़ेगी पुणे 7 एसेस



 



पीबीएल में सोमवार को पुणे 7 एसेस और अवध वॉरियर्स का आमना-सामना होगा जहां दोनो टीमें जीत हासिल करते हुए आगे का सफर तय करना चाहेंगी.



हैदराबाद: ऐसे में जबकि चेन्नई सुपरस्टार्स और नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, बाकी के दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा रोचक और तेज हो गई है.



लीग तालिका में पुणे 7 एसेस तीसरे स्थान पर है जबकि अवध वॉरियर्स ने चौथा स्थान कब्जा कर रखा है. इन दोनों के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर है और अब देखने वाली बात ये है कि इनमें से कौन सी टीम सोमवार को जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए आगे का सफर तय करती है.



रोचक बात ये है कि दोनों टीमें शनिवार को हुए सीजन के दूसरे डबल हेडर में अपने-अपने मुकाबले हार गई. पुणे 7 एसेस को जहां नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने हराया वहीं अवध वॉरियर्स को चेन्नई सुपरस्टार्स ने बहुत कम अंतर से हार का स्वाद चखाया. अब दोनों टीमें जीत के लिए भूखी भी हैं और आगे जाने के लिए प्रेरित भी हैं.



ऐसे में जबकि बेंगलुरू रैप्टर्स तालिका में उनसे आगे निकलने के प्रयास में लगा हुआ है, सोमवार को होने वाला मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि मौजूदा चैम्पियन सुपरस्टार्स किसी भी हालत में अपने लिए अंतिम-4 का स्थान सुरक्षित करना चाहेगी.



पुणे को आत्ममंथन की जरूरत है क्योंकि उसे नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ 0-5 की बुरी हार मिली थी. उस मैच में कुछ भी पुणे के लिए अच्छा नहीं हुआ था. पुरुष युगल जोड़ीदार चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ही जीत हासिल कर सके थे. ये जोड़ी बीते चार मैचों से अजेय है.



ऐसे में जबकि सेमीफाइनल स्पॉट काफी करीब है, तो पुणे को सावधानी के साथ बाकी के मुकबले खेलने होंगे. इसमें मिश्रित युगल जोड़ीदार क्रिस तथा गेब्रिएल एडकॉक की भी अहम भूमिका होगी. इसके अलावा पुरुष एकल में लोह कीन येयू को भी अपने अंदाज में खेलना होगा.



दूसरी ओर, अवध वॉरियर्स के पास एक एडवांटेज है क्योंकि महिला एकल में उसकी झंडाबरदार वर्ल्ड नम्बर-14 बेइवेन झांग हैं. इसके अलावा उसकी पुरुष युगल टीम-को सुंग ह्यू और इवान सोजोनोव ने चेन्नई के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी तथा ध्रुव कपिला के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.



ऐसे में वॉरियर्स एक बार फिर उन पर भरोसा कर सकते हैं. वोंग विंग की विंसेंट तथा शुभांकर डे का फॉर्म इस टीम के लिए अहम साबित होगा क्योंकि ये टीम किसी भी हाल में आगे का सफर तय करना चाहती है.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.