ETV Bharat / sports

चीन ओपन: पहले दौर में बाहर हुई पोनप्पा-सिक्की रेड्डी की जोड़ी, रेंकीरेड्डी-चिराग पहुंचे अगले दौर में

चीन के ली वेन मेई और झेंग यू की जोड़ी ने भारतीय महिला जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को हरा चीन ओपन से बाहर कर दिया है. वहीं पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गई है.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:45 PM IST

फुझोउ (चीन): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एच.एस प्रणॉय के बाद भारत की महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी चीन ओपन से बाहर हो गए है.

पोनप्पा और रेड्डी को जोड़ी को चीन के ली वेन मेई और झेंग यू की जोड़ी ने 9-21, 8-21 से हराया.

देखिए वीडियो

रेंकीरेड्डी और चिराग पहले दौर में जीते

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपने अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे.

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अमेरिका के फिलिप चेव और रीयान चेव की जोड़ी को 26 मिनट में 21-9, 21-15 से मात दी. अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना छठी सीड जापान के हीरोयूकी एंडो और यूता वतानेबे की जोड़ी से होगा.

सात्विकसाइराज-अश्विनी की जोड़ी पहुंची अगले दौर में

मिश्रित युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्ना की जोड़ी अपने अगले दौर में पहुंचने में सफल रही, भारतीय जोड़ी ने कनाडा के जोशुआ हलबर्ट और जोसेफिने यू की जोड़ी को 21-19, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

दूसरे दौर में सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी का सामना पांचवीं सीड कोरिया के साीओ सेयूंग जेई और चाई यूजुंग की जोड़ी से होगा.

सिंधु पहले दौर में हुई बाहर

प्रतियोगिता के पहले ही दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें पायदान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो ने सिंधु को एक कड़े मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी.

पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

तीन गेमों तक चले इस बेहद कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु को मात देने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 74 मिनट का समय लिया. सिंधु इससे पहले, कोरिया और डेनमार्क में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

इस साल स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है.

फुझोउ (चीन): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एच.एस प्रणॉय के बाद भारत की महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी चीन ओपन से बाहर हो गए है.

पोनप्पा और रेड्डी को जोड़ी को चीन के ली वेन मेई और झेंग यू की जोड़ी ने 9-21, 8-21 से हराया.

देखिए वीडियो

रेंकीरेड्डी और चिराग पहले दौर में जीते

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपने अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे.

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अमेरिका के फिलिप चेव और रीयान चेव की जोड़ी को 26 मिनट में 21-9, 21-15 से मात दी. अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना छठी सीड जापान के हीरोयूकी एंडो और यूता वतानेबे की जोड़ी से होगा.

सात्विकसाइराज-अश्विनी की जोड़ी पहुंची अगले दौर में

मिश्रित युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्ना की जोड़ी अपने अगले दौर में पहुंचने में सफल रही, भारतीय जोड़ी ने कनाडा के जोशुआ हलबर्ट और जोसेफिने यू की जोड़ी को 21-19, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

दूसरे दौर में सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी का सामना पांचवीं सीड कोरिया के साीओ सेयूंग जेई और चाई यूजुंग की जोड़ी से होगा.

सिंधु पहले दौर में हुई बाहर

प्रतियोगिता के पहले ही दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें पायदान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो ने सिंधु को एक कड़े मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी.

पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

तीन गेमों तक चले इस बेहद कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु को मात देने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 74 मिनट का समय लिया. सिंधु इससे पहले, कोरिया और डेनमार्क में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

इस साल स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है.

Intro:Body:

फुझोउ (चीन): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के बाद एच.एस प्रणॉय भी मंगलवार को चीन ओपन में अपने वर्ग का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि दो युगल जोड़ी अगले दौर में पहुंच गई.



डेनमार्क के रासमुस गेमके ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम करने वाले प्रणॉय को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से मात दी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद से प्रणॉय भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.



सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जीते



पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपने अगले दौर में पहुंचने में सफल रही सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अमेरिका के फिलिप चेव और रीयान चेव की जोड़ी को 26 मिनट में 21-9 21-15 से मात दी.



सात्विकसाइराज-अश्विनी की जोड़ी पहुंची अगले दौर में



मिश्रित युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्ना की जोड़ी अपने अगले दौर में पहुंचने में सफल रही, भारतीय जोड़ी ने कनाडा के जोशुआ हलबर्ट और जोसेफिने यू की जोड़ी को 21-19, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.



दूसरे दौर में सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी का सामना पांचवीं सीड कोरिया के साीओ सेयूंग जेई और चाई यूजुंग की जोड़ी से होगा.



सिंधु पहले दौर में हुई बाहर



प्रतियोगिता के पहले ही दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें पायदान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो ने सिंधु को एक कड़े मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी.



तीन गेमों तक चले इस बेहद कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु को मात देने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 74 मिनट का समय लिया. सिंधु इससे पहले, कोरिया और डेनमार्क में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.



इस साल स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है.




Conclusion:
Last Updated : Nov 5, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.