ETV Bharat / sports

पी कश्यप और प्रणय कोविड-19 की जांच में आए पॉजिटिव - Covid positive p kashyap

गोपीचंद अकादमी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक मीडिया हाउस को बताया, "एक खिलाड़ी में कोविड-19 के मामूली लक्षण दिखने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर कुछ दिन पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाई थी. कश्यप, गुरु, प्रणय और चोपड़ा इस जांच में पॉजिटिव निकले जबकि साइना नेहवाल का नतीजा नेगेटिव आया."

p kashyap and pranay comes out corona positive
p kashyap and pranay comes out corona positive
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:33 PM IST

हैदराबाद: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता परुपल्ली कश्यप और युगल विशेषज्ञ प्रणव जेरी चोपड़ा इसकी कोरोना की चपेट में आने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन पर है.

p kashyap and pranay comes out corona positive
प्रणय जेरी कश्यप

गोपीचंद अकादमी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक मीडिया हाउस को बताया, "एक खिलाड़ी में कोविड-19 के मामूली लक्षण दिखने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर कुछ दिन पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाई थी. कश्यप, गुरु, प्रणय और चोपड़ा इस जांच में पॉजिटिव निकले जबकि साइना नेहवाल का नतीजा नेगेटिव आया."

इन खिलाड़ियों की सोमवार को फिर से दूसरी बार जांच की जाएगी.

गुरु ने अपनी शादी के कारण ब्रेक लिया था, वहीं तो वही बाकी खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

हैदराबाद: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता परुपल्ली कश्यप और युगल विशेषज्ञ प्रणव जेरी चोपड़ा इसकी कोरोना की चपेट में आने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन पर है.

p kashyap and pranay comes out corona positive
प्रणय जेरी कश्यप

गोपीचंद अकादमी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक मीडिया हाउस को बताया, "एक खिलाड़ी में कोविड-19 के मामूली लक्षण दिखने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर कुछ दिन पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाई थी. कश्यप, गुरु, प्रणय और चोपड़ा इस जांच में पॉजिटिव निकले जबकि साइना नेहवाल का नतीजा नेगेटिव आया."

इन खिलाड़ियों की सोमवार को फिर से दूसरी बार जांच की जाएगी.

गुरु ने अपनी शादी के कारण ब्रेक लिया था, वहीं तो वही बाकी खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.