हैदराबाद: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता परुपल्ली कश्यप और युगल विशेषज्ञ प्रणव जेरी चोपड़ा इसकी कोरोना की चपेट में आने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन पर है.
![p kashyap and pranay comes out corona positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9778998_jgfgd.jpg)
गोपीचंद अकादमी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक मीडिया हाउस को बताया, "एक खिलाड़ी में कोविड-19 के मामूली लक्षण दिखने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर कुछ दिन पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाई थी. कश्यप, गुरु, प्रणय और चोपड़ा इस जांच में पॉजिटिव निकले जबकि साइना नेहवाल का नतीजा नेगेटिव आया."
इन खिलाड़ियों की सोमवार को फिर से दूसरी बार जांच की जाएगी.
गुरु ने अपनी शादी के कारण ब्रेक लिया था, वहीं तो वही बाकी खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.