ETV Bharat / sports

लिन डैन और ताई जु-यिंग ने जीता मलेशिया ओपन का खिताब - मलेशिया ओपन

पांच बार के विश्व चैम्पियन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने मलेशिया ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया, वहीं महिला एकल चैंपियन बनीं ताई जु-यिंग.

Lin Dan And Tai Tju Ying Clinches Malaysia Open Title
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 6:53 PM IST

कुआलालंपुर: पांच बार के विश्व चैम्पियन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने मलेशिया ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया. 78 मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद लिन ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की.

Lin Dan And Tai Tju Ying Clinches Malaysia Open Title
Tweet

ताजा विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज 35 साल के इस खिलाड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त चेन को 9-21, 21-7, 21-11 से हराया. इस जीत से दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 49 हजार डालर नकद पुरस्कार मिला

वहीं महिला एकल के फाइनल में ताइवान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई जु-यिंग ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 21-19 से हराकर लगतार तीसरी बार मलेशियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया.

Lin Dan And Tai Tju Ying Clinches Malaysia Open Title
Tweet

चीन ने खिलाड़ियों ने महिला एकल के अलावा सभी वर्गों में जीत दर्ज की जिसमें मिश्रित युगल पुरूष युगल और महिला युगल का खिताब शामिल है.

टूर्नामेंट के नतीजे:-

पुरुष एकल- लिन डैन

महिला एकल- ताई जु-यिंग

पुरुष युगल- ली जुन्हुई/लियू युकेन (चीन)

महिला युगल- चेन किंगचेन/जिया यिफान (चीन)

मिश्रित युगल- झेंग सिवेई/हुआंग यिकियॉन्ग (चीन)

कुआलालंपुर: पांच बार के विश्व चैम्पियन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने मलेशिया ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया. 78 मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद लिन ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की.

Lin Dan And Tai Tju Ying Clinches Malaysia Open Title
Tweet

ताजा विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज 35 साल के इस खिलाड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त चेन को 9-21, 21-7, 21-11 से हराया. इस जीत से दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 49 हजार डालर नकद पुरस्कार मिला

वहीं महिला एकल के फाइनल में ताइवान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई जु-यिंग ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 21-19 से हराकर लगतार तीसरी बार मलेशियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया.

Lin Dan And Tai Tju Ying Clinches Malaysia Open Title
Tweet

चीन ने खिलाड़ियों ने महिला एकल के अलावा सभी वर्गों में जीत दर्ज की जिसमें मिश्रित युगल पुरूष युगल और महिला युगल का खिताब शामिल है.

टूर्नामेंट के नतीजे:-

पुरुष एकल- लिन डैन

महिला एकल- ताई जु-यिंग

पुरुष युगल- ली जुन्हुई/लियू युकेन (चीन)

महिला युगल- चेन किंगचेन/जिया यिफान (चीन)

मिश्रित युगल- झेंग सिवेई/हुआंग यिकियॉन्ग (चीन)

Intro:Body:

कुआलालंपुर: पांच बार के विश्व चैम्पियन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने मलेशिया ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया. 78 मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद लिन ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की.



ताजा विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज 35 साल के इस खिलाड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त चेन को 9-21, 21-7, 21-11 से हराया. इस जीत से दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 49 हजार डालर नकद पुरस्कार मिला



वहीं महिला एकल के फाइनल में ताइवान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई जु-यिंग ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 21-19 से हराकर लगतार तीसरी बार मलेशियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया.



चीन ने खिलाड़ियों ने महिला एकल के अलावा सभी वर्गों में जीत दर्ज की जिसमें मिश्रित युगल पुरूष युगल और महिला युगल का खिताब शामिल है.



टूर्नामेंट के नतीजे:-



पुरुष एकल- लिन डैन

महिला एकल- ताई जु-यिंग

पुरुष युगल- ली जुन्हुई/लियू युकेन (चीन)

महिला युगल- चेन किंगचेन/जिया यिफान (चीन)

मिश्रित युगल- झेंग सिवेई/हुआंग यिकियॉन्ग (चीन)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.