ETV Bharat / sports

Malaysia Masters: क्वालीफायर में हारे लक्ष्य सेन और शुभांकर डे - सुपर 500 टूर्नामेंट

मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के क्वालीफायर मुकाबले में लिएव डेरेन ने शुभांकर डे को 21-15, 21-15 से, जबकि हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स ने लक्ष्य सेन को 11-21 21-18 21-14 से हरा दिया.

Malaysia Masters
Malaysia Masters
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 3:16 PM IST

कुआलालम्पुर: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों लक्ष्य सेन और शुभांकर डे को जारी मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वालीफायर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा. शुभांकर को तीसरी सीड मलेशिया के लिएव डेरेन ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से मात दी.

शुभांकर के अलावा लक्ष्य को भी तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चौथी सीड डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को 11-21 21-18 21-14 से पराजित किया।

लक्ष्य सेन
लक्ष्य सेन

महिला युगल के क्वालीफिकेशन में पूजा डांडू और संजना संतोष की जोड़ी को क्वालीफिकेशन में शिकस्त खानी पड़ी. इंडोनेशिया के सिती फादिया सिल्वा रामाधांती और रिब्का सुगियार्तो की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 30 मिनट में 21-15 21-10 से हरा दिया.

शुभांकर डे
शुभांकर डे

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को अभी क्वालीफायर मुकाबले में उतरना है.

कुआलालम्पुर: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों लक्ष्य सेन और शुभांकर डे को जारी मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वालीफायर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा. शुभांकर को तीसरी सीड मलेशिया के लिएव डेरेन ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से मात दी.

शुभांकर के अलावा लक्ष्य को भी तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चौथी सीड डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को 11-21 21-18 21-14 से पराजित किया।

लक्ष्य सेन
लक्ष्य सेन

महिला युगल के क्वालीफिकेशन में पूजा डांडू और संजना संतोष की जोड़ी को क्वालीफिकेशन में शिकस्त खानी पड़ी. इंडोनेशिया के सिती फादिया सिल्वा रामाधांती और रिब्का सुगियार्तो की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 30 मिनट में 21-15 21-10 से हरा दिया.

शुभांकर डे
शुभांकर डे

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को अभी क्वालीफायर मुकाबले में उतरना है.

Intro:Body:

Malaysia Masters: क्वालीफायर में हारे लक्ष्य सेन और शुभांकर डे



 



मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के क्वालीफायर मुकाबले में लिएव डेरेन ने शुभांकर डे को 21-15, 21-15 से, जबकि हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स ने लक्ष्य सेन को 11-21 21-18 21-14 से हरा दिया.





कुआलालम्पुर: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों लक्ष्य सेन और शुभांकर डे को जारी मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वालीफायर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा. शुभांकर को तीसरी सीड मलेशिया के लिएव डेरेन ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से मात दी.



शुभांकर के अलावा लक्ष्य को भी तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चौथी सीड डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को 11-21 21-18 21-14 से पराजित किया।



महिला युगल के क्वालीफिकेशन में पूजा डांडू और संजना संतोष की जोड़ी को क्वालीफिकेशन में शिकस्त खानी पड़ी. इंडोनेशिया के सिती फादिया सिल्वा रामाधांती और रिब्का सुगियार्तो की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 30 मिनट में 21-15 21-10 से हरा दिया.



पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को अभी क्वालीफायर मुकाबले में उतरना है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.