ग्वांगजू (दक्षिण कोरिया): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा गुरुवार को यहां जारी कोरिया मास्टर्स के पुरुष एकल वर्ग में अपने-अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. पहली बार श्रीकांत के खिलाफ खेले जा रहे जापान के कांता सुनेयामा ने ग्वांगजू वुमेन्स यूनिवर्सिटी स्टेडियम में छठी सीड श्रीकांत को 37 मिनट में 21-14, 21-19 से मात दी.
समीर को दक्षिण कोरिया के किम डोंगुन ने 21-19, 21-12 से हराया. समीर ये मुकाबला 39 मिनट में गंवा बैठे.
इससे पहले श्रीकांत का पहले राउंड में हॉग-कॉग के वॉग विंग की विंसेट से सामना हुआ था जिसको इन्होंने सीधे सेटों से हराकर दूसरे राउंड में एंट्री मारी थी लेकिन अगले ही दौर में उनका सामना जापान के कांता सुनेयामा से हुआ जिसके बाद 14-21, 19-21 से सीधे सेटों में उनको हार मिली.
श्रीकांत और समीर की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.