ETV Bharat / sports

केंटो मोमोटा ने जीता World Tour Finals का खिताब - एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग

इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग को 17-21 21-17 21-14 से हराकर जापान के केंटो मोमोटा ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है.

World Tour Finals
World Tour Finals
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 3:04 PM IST

ग्वांग्झू (चीन): दुनिया के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया. मोमोटा का ये साल का 11वां खिताब है. इस साल इस जापानी खिलाड़ी ने अगस्त में बासेल में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीता था.

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन मोमोटा ने रविवार को खेले गए फाइनल में इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेमों में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की.

जापान के केंटो मोमोटा
जापान के केंटो मोमोटा

25 वर्षीय मोमोटा ने गिटिंग को एक घंटे 27 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में गिंटिंग को 17-21 21-17 21-14 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-8 गिंटिंग का इस साल ये पांचवां फाइनल था और हर बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

इस जीत के साथ ही मोमोटा ने गिंटिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-4 का कर लिया है. मोमोटा ने पिछले महीने ही चीन ओपन के रूप में साल का अपना 10वां खिताब जीता था.

ग्वांग्झू (चीन): दुनिया के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया. मोमोटा का ये साल का 11वां खिताब है. इस साल इस जापानी खिलाड़ी ने अगस्त में बासेल में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीता था.

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन मोमोटा ने रविवार को खेले गए फाइनल में इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेमों में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की.

जापान के केंटो मोमोटा
जापान के केंटो मोमोटा

25 वर्षीय मोमोटा ने गिटिंग को एक घंटे 27 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में गिंटिंग को 17-21 21-17 21-14 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-8 गिंटिंग का इस साल ये पांचवां फाइनल था और हर बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

इस जीत के साथ ही मोमोटा ने गिंटिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-4 का कर लिया है. मोमोटा ने पिछले महीने ही चीन ओपन के रूप में साल का अपना 10वां खिताब जीता था.

Intro:Body:

केंटो मोमोटा ने जीता World Tour Finals का खिताब



 



इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग को 17-21 21-17 21-14 से हराकर जापान के केंटो मोमोटा ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है.



ग्वांग्झू (चीन): दुनिया के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया. मोमोटा का ये साल का 11वां खिताब है. इस साल इस जापानी खिलाड़ी ने अगस्त में बासेल में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीता था.



दो बार के वर्ल्ड चैंपियन मोमोटा ने रविवार को खेले गए फाइनल में इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेमों में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की.



25 वर्षीय मोमोटा ने गिटिंग को एक घंटे 27 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में गिंटिंग को 17-21 21-17 21-14 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-8 गिंटिंग का इस साल ये पांचवां फाइनल था और हर बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.



इस जीत के साथ ही मोमोटा ने गिंटिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-4 का कर लिया है. मोमोटा ने पिछले महीने ही चीन ओपन के रूप में साल का अपना 10वां खिताब जीता था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.