दुबई: एशियाई पैरा खेलों के कांस्य पदक विजेता कृष्णा नागर ने दूसरी फजा दुबई पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते.
पुरूष एकल सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक जैक शेफर्ड को हराने के बाद नागर ने फाइनल में इंग्लैंड के विश्व में नंबर दो क्रिस्टीन कूम्ब्स को 20-22, 25-23, 21-12 से हराकर लगातार दूसरा उलटफेर किया. यह मैच एक घंटे से भी अधिक समय तक चला.
उन्होंने बाद में कहा, 'हां यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है. इससे मेरा मनोबल बढ़ेगा. नागर ने बाद में राजा मगोत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब भी जीता.'
भारतीय टीम ने जीते नौ पदक
भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में चार स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीते. विश्व में नंबर एक प्रमोद भगत और पारूल परमार ने एसएल3 पुरूष और महिला एकल में स्वर्ण पदक हासिल किए.
चीन छह स्वर्ण सहित 19 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा. इस टूर्नामेंट में 37 देशों के 270 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.