नई दिल्ली : चीन के सुझोउ में जारी एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का दूसरा दिन (गुरुवार) भारत के लिए मिलाजुला रहा. लड़कों एवं लड़कियों की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं, जबकि एकल वर्ग में मालविका बंसोद और मैइसराम मेइराबा को हार का सामना करना पड़ा.
लड़कों के युगल वर्ग में इशान भटनागर और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी ने चौथी सीड थाईलैंड के थानवीन मेडी और रत्कापोल मक्कासिथोर्न की जोड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 24-26, 21-16 से मात दी.
लड़कियों के एकल युगल वर्ग में तनिषा कास्त्रो और अदिति भट्ट ने चीनी ताइपे की जियांग पिन यूई और तिंग या यून को 21-12, 21-18 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया जेन जिंग एर और झिंग यि तान को 21-15, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा.
लड़कियों के एकल वर्ग में मालविका बंसोद को हार का सामना करना पड़ा. जूनियर वल्र्ड रैंकिंग में 83वें नंबर की खिलाड़ी बंसोद ने पहले तो वल्र्ड नंबर-1 थाईलैंड की फितायापोरन चाइवान को 38 मिनट में 21-18 21-19 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई. लेकिन उन्हें चीन की तान निंग के हाथों 14-21, 8-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें- जापान ओपन : जीत के साथ सिंधु ने किया टूर्नामेंट का आगाज
उन्नति बिष्ट भी लड़कियों के एकल वर्ग के तीसरे दौर में हांगकांग की एनजी तिन यान को 21-6, 21-10 से हराने में कामयाब रही. हालांकि अगले दौर में उन्हें थाईलैंड की बेनयापा एमसार्ड के खिलाफ 8-21, 13-21 से पराजेय झेलनी पड़ी.
लड़कों के एकल वर्ग में मैसनाम मेइराबा को भी जूनियर वल्र्ड नंबर-1 थाईलैंड के कुनलावत विटिडसरन के खिलाफ 55 मिनट में 21-18, 15-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा.