नई दिल्ली : भारत की स्टार शटलर्स पीवी सिंधू और सायना नेहवाल 26 मार्च से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडिया ओपन में खेलती नजर आएंगे. इनके अलावा किदांबी श्रीकांत भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. आपको बता दें कि इन सायना, सिंधू और किदांबी श्रीकांत को हांगकांग में खेले गए एशियाई मिश्रित टीम बैंडमिंटन चैंपियनशिप में आराम दिया गया था.
पिछले साल एशियाई मिश्रित टीम बैंडमिंटन चैंपियनशिप में इंडिया ने क्लार्टरफाइनल तक ही जगह बनाई थी. लेकिन इस बार टीम इंडिया ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी. आपको बता दें कि इंडिया ओपन में पीवी सिंधू को दूसरी और सायना नेहवाल को पांचवीं वरीयता मिली है.
आपको बता दें कि सायना नेहवाल साल 2010 और 2015 में इंडिया ओपन का खिताब जीत चुकी हैं और पीवी सिंधू ने साल 2017 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था. वहीं, किदांबी श्रीकांत भी ये खिताब साल 2015 में जीता था. साथ ही साल 2010 में दीजू और ज्वाला गुट्टा ने मिक्स्ड डबल्स में ये खिताब जीता था. बात अगर साल 2018 की करें तो भारत पिछले साल एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सका था.