नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के बाद हैदराबाद ओपन के साथ ही बैडमिंटन की कोर्ट पर वापसी होगी. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया में सभी तरह की बैडमिंटन गतिविधियां मार्च से ही स्थगित हैं.
कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से लेकर अब तक 10 से अधिक बैडमिंटन टूर्नामेंट रद हो चुके हैं.
इनमें ऑरलियन्स मास्टर्स 2020 (24-29 मार्च ), सिंगापुर ओपन (7-12 अप्रैल), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2020 (21-26 अप्रैल), पैन एम चैंपियनशिप 2020 (23-26 अप्रैल), यूएस ओपन 2020 (23-28 जून), कनाडा ओपन 2020 (30 जून से पांच जुलाई तक), रूसी ओपन (7-12 जुलाई), अकिता मास्टर्स 2020 (18-23 अगस्त), वियतनाम ओपन 2020 (25-30 अगस्त) और इंडोनेशिया मास्टर्स 2020 ( 29 सितंबर से चार अक्टूबर तक) शामिल हैं.
COVID-19 के बाद हैदराबाद ओपन फिर से आयोजन के लिए तैयार - हैदराबाद ओपन
कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से लेकर अब तक 10 से अधिक बैडमिंटन टूर्नामेंट रद हो चुके हैं. अब कोरोनावायरस महामारी के बाद हैदराबाद ओपन के साथ ही बैडमिंटन की वापसी होगी.
नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के बाद हैदराबाद ओपन के साथ ही बैडमिंटन की कोर्ट पर वापसी होगी. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया में सभी तरह की बैडमिंटन गतिविधियां मार्च से ही स्थगित हैं.
कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से लेकर अब तक 10 से अधिक बैडमिंटन टूर्नामेंट रद हो चुके हैं.
इनमें ऑरलियन्स मास्टर्स 2020 (24-29 मार्च ), सिंगापुर ओपन (7-12 अप्रैल), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2020 (21-26 अप्रैल), पैन एम चैंपियनशिप 2020 (23-26 अप्रैल), यूएस ओपन 2020 (23-28 जून), कनाडा ओपन 2020 (30 जून से पांच जुलाई तक), रूसी ओपन (7-12 जुलाई), अकिता मास्टर्स 2020 (18-23 अगस्त), वियतनाम ओपन 2020 (25-30 अगस्त) और इंडोनेशिया मास्टर्स 2020 ( 29 सितंबर से चार अक्टूबर तक) शामिल हैं.