ओडिंसे: भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल को बुधवार को यहां जारी डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है. पुरुष एकल वर्ग में भारत को जीत मिली है जहां समीर वर्मा पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे हैं. मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी भारत के खाते में जीत डाली है.
![DENMARK OPEN, Sayaka Takahashi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4772543_hvbe1b_x.jpg)
सायना को पहले दौर में जापान की खिलाड़ी सायाका ताकाहाशी से हार मिली. लंदन ओलम्पिक-2012 की कांस्य पदक विजेता को जापान की खिलाड़ी ने 21-15, 23-21 से हराया.
समीर का मैच भी जापानी खिलाड़ी से था. समीर जापान के केंटा सुनेयामा को 21-11, 21-11 से मात देने में सफल रहे. ये मैच 29 मिनट तक चला.
![DENMARK OPEN, Sameer Verma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4772543_sameer-verma.jpg)
प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने जर्मनी के मारविन सेइडेल और लिंडा इफलेर को 21-16, 21-11 से हराया. मिश्रित युगल में ही अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी को वॉकओवर मिला है.