हैदराबाद : भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी का मानना है कि सायना नेहवाल और पीवी सिंधू के ओलंपिक में पदक जीतने से देश में इस खेल की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. सायना ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया था जबकि सिंधू ने चार साल बाद रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था.
22 वर्षीय चिराग बैडमिंटन के डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के लिए मशहूर हैं. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी की जोड़ी ने कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. दोनों ने साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लैंग्रिज को हरा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
साल 2019 में फ्रेंच ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल में वो रनर-अप रहे थे. थाईलैंड ओपन और हैदराबाद ओपन का टाइटल अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें- SA vs ENG : डरबन ने दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, इस कारण लगातार तीन बार रद्द हुआ है मैच!
साल 2016 से लेकर 2019 उन्होंने छह बीडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल चैलेंज/सीरीज में जीत दर्ज की थी. चिराग और सात्विक ने ब्राजील ओपन, वीयतनम ओपन, बांग्लादेश इंटरनेशनल, टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल, इंडिया इंटरनेशनल सीरीज और मॉरीशस इंटरनेशनल के चैंपियन बने थे.