नई दिल्ली: तीन बार की चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन की प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में वापसी में और देरी होगी क्योंकि उन्होंने घुटने की चोट के ठीक नहीं होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है.
रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ने स्विस ओपन के दौरान लगी चोट के कारण इस साल आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया था.
मारिन (28 वर्ष) ने स्पेन के हुलेवा में शुरू होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में वापसी की योजना बनायी थी.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के ओलंपिक का बहिष्कार करने पर चीन की जवाबी कार्रवाई की धमकी
स्पेन की मारिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "मैंने सत्र की वास्तव में अच्छी शुरूआत की थी, मैंने पांच में से चार टूर्नामेंट जीते थे. मैं आत्मविश्वास से भरी थी और शारीरिक रूप से काफी अच्छा महसूस कर रही थी लेकिन एक गलत मूवमेंट ने मेरा घुटना पूरी तरह से तोड़ दिया."
उन्होंने कहा, "मानसिक रूप से काफी मुश्किल हो रही है, मेरी प्राथमिकता हमेशा ही स्वास्थ्य रहना है. इसलिये मेरी टीम और मैंने फैसला किया कि हुलेवा विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगे."