बैंकॉक : स्टार शटलर कैरोलिना मारिन ने ताई जू-यिंग को हरा कर रविवार को थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ उन्होंने साबित किया है कि वे इस बार भी ओलंपिक में मेडल हासिल कर सकती हैं. वहीं, पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने हॉन्ग-कॉन्ग के एंगुस लॉन्ग को हराया और सीधे सेटों में जीत हासिल की और थाईलैंड ओपन जीता.
27 वर्षीय स्पेन की मारिन, जो पूर्व नंबर-1 शटवर भी हैं. उन्होंने अपने शार्प स्मैश, नेट वर्क और अपनी आक्रमकता के दम पर ये खिताब जीता. 42 मिनट तक चले इस मैच में उन्होंने 21-9, 21-16 से सीधे सेटों में जीत हासिल की.
मारिन ने जीतने के बाद कहा, "मैं उसे शुरुआत से ही दिखाना चाहती थी कि मैं जीतना चाहती हूं."
वहीं, ताई ने कबूल किया कि वो उनमें ज्यादा तेजी नहीं थी और उनका हालत भी अच्छी नहीं थी.
ताई ने कहा, "कैरोलिना तेज और आक्रमक है. ये उसके खेलने का तरीका है. आज उसने मुझ पर बहुत दबाव बनाया."
-
A year after their last bout, 🇩🇰 @ViktorAxelsen and Ng Ka Long Angus 🇭🇰 meet again.
— BWF (@bwfmedia) January 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
𝙏𝙧𝙞𝙫𝙞𝙖: 𝘼𝙭𝙚𝙡𝙨𝙚𝙣 𝙝𝙖𝙨 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙡𝙤𝙨𝙩 𝙖 𝙜𝙖𝙢𝙚 𝙤𝙧 𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝 𝙩𝙤 𝙩𝙤𝙙𝙖𝙮’𝙨 𝙤𝙥𝙥𝙤𝙣𝙚𝙣𝙩.#HSBCbadminton #BWFWorldTour #YonexThailandOpen pic.twitter.com/BfKCMThQUd
">A year after their last bout, 🇩🇰 @ViktorAxelsen and Ng Ka Long Angus 🇭🇰 meet again.
— BWF (@bwfmedia) January 17, 2021
𝙏𝙧𝙞𝙫𝙞𝙖: 𝘼𝙭𝙚𝙡𝙨𝙚𝙣 𝙝𝙖𝙨 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙡𝙤𝙨𝙩 𝙖 𝙜𝙖𝙢𝙚 𝙤𝙧 𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝 𝙩𝙤 𝙩𝙤𝙙𝙖𝙮’𝙨 𝙤𝙥𝙥𝙤𝙣𝙚𝙣𝙩.#HSBCbadminton #BWFWorldTour #YonexThailandOpen pic.twitter.com/BfKCMThQUdA year after their last bout, 🇩🇰 @ViktorAxelsen and Ng Ka Long Angus 🇭🇰 meet again.
— BWF (@bwfmedia) January 17, 2021
𝙏𝙧𝙞𝙫𝙞𝙖: 𝘼𝙭𝙚𝙡𝙨𝙚𝙣 𝙝𝙖𝙨 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙡𝙤𝙨𝙩 𝙖 𝙜𝙖𝙢𝙚 𝙤𝙧 𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝 𝙩𝙤 𝙩𝙤𝙙𝙖𝙮’𝙨 𝙤𝙥𝙥𝙤𝙣𝙚𝙣𝙩.#HSBCbadminton #BWFWorldTour #YonexThailandOpen pic.twitter.com/BfKCMThQUd
आपको बता दें कि मारिन पहली ऐसी एशिया के बाहर की शटलर हैं जिसने ओलंपिक गोल्ड जीता हो. उनको जनवरी 2019 में घुटने में इंजरी हो गई थी.
वहीं, एक्सेलसेन ने 44 मिनट खेल कर 21-14, 21-14 से जीते. जीतने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मैं 110 प्रतिशत फाइनल में जा रहा हूं और बहुत लंबे समय से खेला नहीं था, बहुत खुश हूं कि मैं जीता."
तो दूसरी ओर एंगुस लॉन्ग काफी चौंके हुए थे कि वे फाइनल में पहुंचे. उन्होंने कहा, "ये 2021 का पहला टूर्नामेंट है और मैंने नहीं सोचा था कि मैं फाइनल तक पहुंच जाऊंगा."