नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कहा है कि वो कोरोनावायरस के कारण अपना कार्यालय 23 मार्च से बंद कर रही है. बीएआई ने एक बयान में कहा, "स्थिति को देखते हुए और हितधारकों से बात करते हुए स्टाफ के स्वास्थ को तरजीह देने के लिहाज से यह सबसे सही फैसला लगा."
![Pullela gopichand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6484788_tyugh.jpg)
बयान में कहा गया है कि 31 मार्च के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. बीएआई ने अपने स्टाफ से घर से काम करने को कहा है और कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही वह ऑफिस आएं.
बीएआई से पहले, बीसीसीआई, बंगाल क्रिकेट संघ और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी अपने-अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं. खेल मंत्रालय ने भी सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को 15 अप्रैल तक अपनी सभी गतिविधियों को बंद रखने को कहा है.
![badminton court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6484788_tyug.jpg)
इस कोरोनावायरस का खतरा देखते हुए ओलंपिक को सबसे बड़ा झटका लग सकता है जिसके चलते भारतीय मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया के सामने आने वाले अभूतपूर्व संकट को देखते हुए स्थगित कर दिया जाना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर की प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं टाल दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 15 अप्रैल तक भारत में खेले जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा आईपीएल को लेकर कहा है कि 15 अप्रैल के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस का असर खेल जगत पर काफी गंभीर पड़ा है जिसके बाद से एक के बाद एक सभी इवेंट्स को स्थगित किया जा रहा है.