ETV Bharat / sports

बैडमिंटन: प्रणॉय, प्रणीत द्वारा BAI पर लगाए गए आरोप खारिज - एचएस प्रणॉय

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने एचएस प्रणॉय और बी साई प्रणीत के एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने से रोकने के आरोपों को खारिज किया.

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई)
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 2:49 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने एचएस प्रणॉय और बी साई प्रणीत के उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ ने उन्हें एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने से रोक दिया.

बीएआई ने बयान में कहा, " बैडमिंटन एशिया से प्राप्त ई-मेल के आधार पर, हमें पुरुष एकल और महिला एकल से दो-दो, महिला युगल और पुरुष युगल से तीन-तीन तथा मिश्रित युगल से चार खिलाड़ियों के नाम भेजने को कहा गया था."

BAI denies Allegations by Shuttlers Prannoy And Praneeth
एचएस प्रणॉय

बयान में आगे कहा गया है कि खिलाड़ियों के विश्व रैंकिंग के अनुसार ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें एशियाई बैडमिंटन की ओर से प्रकाशित रैंकिंग पात्रता सूची के अनुसार मुख्य ड्रॉ में श्रीकांत (विश्व रैंकिंग 6) और समीर वर्मा (विश्व रैंकिंग 11) का उल्लेख किया गया था. इसी के आधार पर खिलाड़ियों को भेजा जाना था.

मंगलवार से शुरू चीन के वुहान में शुरू होने जा रही एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा पुरुष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रणॉय और प्रणीत ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि बाई ने आयोजकों को उनके नामों की पुष्टि नहीं की.

BAI denies Allegations by Shuttlers Prannoy And Praneeth
बी साई प्रणीत

प्रणॉय ने दावा किया कि अंतिम समय सीमा से पहले ही खिलाड़ियों ने अपना नाम भेज दिया था और इसके बावजूद 10 नाम छू गए. वे इसके लिए माफी भी नहीं मांग रहे हैं. उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि टिकट की देरी से पुष्टि होने के कारण टूर्नामेंट के लिए दौरा करना मुश्किल था.

विश्व कप में ना चुने जाने से पंत निराश, दी ऐसी प्रतिक्रिया

प्रणॉय के कहा, "जब हम एबीसी मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए हांगकांग गए थे तो हम वहां दो घंटे के लिए हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे. हमारे लिए कोई परिवहन की सुविधा भी नहीं थी क्योंकि बाई ने इसके लिए आयोजकों को अनुरोध नहीं भेजा था."

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने एचएस प्रणॉय और बी साई प्रणीत के उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ ने उन्हें एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने से रोक दिया.

बीएआई ने बयान में कहा, " बैडमिंटन एशिया से प्राप्त ई-मेल के आधार पर, हमें पुरुष एकल और महिला एकल से दो-दो, महिला युगल और पुरुष युगल से तीन-तीन तथा मिश्रित युगल से चार खिलाड़ियों के नाम भेजने को कहा गया था."

BAI denies Allegations by Shuttlers Prannoy And Praneeth
एचएस प्रणॉय

बयान में आगे कहा गया है कि खिलाड़ियों के विश्व रैंकिंग के अनुसार ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें एशियाई बैडमिंटन की ओर से प्रकाशित रैंकिंग पात्रता सूची के अनुसार मुख्य ड्रॉ में श्रीकांत (विश्व रैंकिंग 6) और समीर वर्मा (विश्व रैंकिंग 11) का उल्लेख किया गया था. इसी के आधार पर खिलाड़ियों को भेजा जाना था.

मंगलवार से शुरू चीन के वुहान में शुरू होने जा रही एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा पुरुष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रणॉय और प्रणीत ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि बाई ने आयोजकों को उनके नामों की पुष्टि नहीं की.

BAI denies Allegations by Shuttlers Prannoy And Praneeth
बी साई प्रणीत

प्रणॉय ने दावा किया कि अंतिम समय सीमा से पहले ही खिलाड़ियों ने अपना नाम भेज दिया था और इसके बावजूद 10 नाम छू गए. वे इसके लिए माफी भी नहीं मांग रहे हैं. उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि टिकट की देरी से पुष्टि होने के कारण टूर्नामेंट के लिए दौरा करना मुश्किल था.

विश्व कप में ना चुने जाने से पंत निराश, दी ऐसी प्रतिक्रिया

प्रणॉय के कहा, "जब हम एबीसी मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए हांगकांग गए थे तो हम वहां दो घंटे के लिए हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे. हमारे लिए कोई परिवहन की सुविधा भी नहीं थी क्योंकि बाई ने इसके लिए आयोजकों को अनुरोध नहीं भेजा था."

Intro:Body:

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने एचएस प्रणॉय और बी साई प्रणीत के उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ ने उन्हें एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने से रोक दिया.



बीएआई ने बयान में कहा, " बैडमिंटन एशिया से प्राप्त ई-मेल के आधार पर, हमें पुरुष एकल और महिला एकल से दो-दो, महिला युगल और पुरुष युगल से तीन-तीन तथा मिश्रित युगल से चार खिलाड़ियों के नाम भेजने को कहा गया था."



बयान में आगे कहा गया है कि खिलाड़ियों के विश्व रैंकिंग के अनुसार ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें एशियाई बैडमिंटन की ओर से प्रकाशित रैंकिंग पात्रता सूची के अनुसार मुख्य ड्रॉ में श्रीकांत (विश्व रैंकिंग 6) और समीर वर्मा (विश्व रैंकिंग 11) का उल्लेख किया गया था. इसी के आधार पर खिलाड़ियों को भेजा जाना था.



मंगलवार से शुरू चीन के वुहान में शुरू होने जा रही एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा पुरुष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रणॉय और प्रणीत ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि बाई ने आयोजकों को उनके नामों की पुष्टि नहीं की.



प्रणॉय ने दावा किया कि अंतिम समय सीमा से पहले ही खिलाड़ियों ने अपना नाम भेज दिया था और इसके बावजूद 10 नाम छू गए. वे इसके लिए माफी भी नहीं मांग रहे हैं. उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि टिकट की देरी से पुष्टि होने के कारण टूर्नामेंट के लिए दौरा करना मुश्किल था.



प्रणॉय के कहा, "जब हम एबीसी मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए हांगकांग गए थे तो हम वहां दो घंटे के लिए हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे. हमारे लिए कोई परिवहन की सुविधा भी नहीं थी क्योंकि बाई ने इसके लिए आयोजकों को अनुरोध नहीं भेजा था."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.