ETV Bharat / sports

Indonesia Masters: एंथोनी सिनिसुका ने एंडर्स एंटोसेन को हराकर जीता पुरुष एकल का खिताब

एंथोनी सिनिसुका ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन को फाइनल में हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया.

Anthony Sinisuka,  Indonesia Masters 2020 title
Anthony Sinisuka
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:07 AM IST

जकार्ता: एंथोनी सिनिसुका ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन को 17-21, 21-15, 21-9 से फाइनल में हराया. एंटोनसेन गत चैंपियन थे लेकिन इस बार वो उपविजेता रहे.

अन्थोनी ने एंडर्स को 71 मिनट में हराया

फाइनल मुकाबले में एंथोनी सिनिसुका ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन को 17-21, 21-15, 21-9 से हराया. पहला गेम हारने के बावजूद अन्थोनी ने मैच में पकड़ बनाए रखी और 71 मिनट में विश्व नंबर तीन प्रतिद्वंद्वी को मात दे दिया.

Anthony Sinisuka
एंथोनी सिनिसुका का करियर

सातवीं सीड गिनिंग ने कहा, ''वो शुरुआती गेम में बहुत आक्रामक था, लेकिन फिर वो थक गया. "पिछले साल पांच फाइनल में हारने के बाद मैं बहुत खुश हूं."


रत्चानोक इंतानोन ने कैरोलिना मारिन को हराया

इससे पहले चौथी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर महिला एकल का खिताब जीत लिया.

Indonesia Masters
रत्चानोक इंतानोन का करियर

वर्ल्ड नंबर-5 इंतानोन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले तीन गेमों के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-10 मारिन को 21-19, 11-21, 21-18 से मात दी. इस जीत के साथ ही इंतानोन ने रियो ओलंपिक की चैंपियन मारिन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-4 का कर लिया है.

Indonesia Masters: मारिन को हरा रत्चानोक इंतानोन ने जीता खिताब


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की बात करें तो पीवी सिंधु को दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों एक कड़े मुकाबले में 21-16, 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था.

जकार्ता: एंथोनी सिनिसुका ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन को 17-21, 21-15, 21-9 से फाइनल में हराया. एंटोनसेन गत चैंपियन थे लेकिन इस बार वो उपविजेता रहे.

अन्थोनी ने एंडर्स को 71 मिनट में हराया

फाइनल मुकाबले में एंथोनी सिनिसुका ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन को 17-21, 21-15, 21-9 से हराया. पहला गेम हारने के बावजूद अन्थोनी ने मैच में पकड़ बनाए रखी और 71 मिनट में विश्व नंबर तीन प्रतिद्वंद्वी को मात दे दिया.

Anthony Sinisuka
एंथोनी सिनिसुका का करियर

सातवीं सीड गिनिंग ने कहा, ''वो शुरुआती गेम में बहुत आक्रामक था, लेकिन फिर वो थक गया. "पिछले साल पांच फाइनल में हारने के बाद मैं बहुत खुश हूं."


रत्चानोक इंतानोन ने कैरोलिना मारिन को हराया

इससे पहले चौथी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर महिला एकल का खिताब जीत लिया.

Indonesia Masters
रत्चानोक इंतानोन का करियर

वर्ल्ड नंबर-5 इंतानोन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले तीन गेमों के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-10 मारिन को 21-19, 11-21, 21-18 से मात दी. इस जीत के साथ ही इंतानोन ने रियो ओलंपिक की चैंपियन मारिन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-4 का कर लिया है.

Indonesia Masters: मारिन को हरा रत्चानोक इंतानोन ने जीता खिताब


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की बात करें तो पीवी सिंधु को दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों एक कड़े मुकाबले में 21-16, 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था.

Intro:Body:

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.