ETV Bharat / sports

तीन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

तीन भारतीय शटलरों और सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य का ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 से पहले कोरोनोवायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) के सचिव अजय सिंघानिया ने इस बात की पुष्टि की है.

All England Open
All England Open
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 2:08 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी और एक स्टाफ सदस्य सहित कुछ अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके कारण ऑल इंग्लैंड बैडमिटन चैंपियनशिप के शुरु होने में कुछ देरी होगी. विश्व बैमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान जारी कर बताया कि इस टूर्नामेंट को बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से शुरु होना था लेकिन कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए इसे कुछ देरी से दोपहर दो बजे शुरु किया जाएगा.

सिंघानिया ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "तीन खिलाड़ियों और एक सपोर्ट स्टाफ का COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मैं टीम और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के संपर्क में हूं. कल बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने खिलाड़ियों को मौखिक रूप से सूचित किया था, लेकिन उन्होंने कागजों पर कुछ भी नहीं दिया."

BWF
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का ट्वीट

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "महासंघ और बैडमिंटन इंग्लैंड इस बात की पुष्टि करता है कि योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का कोरोना टेस्ट किया गया।"

उन्होंने कहा, "बीडब्ल्यूएफ इस बात की भी पुष्टि करता है कि टेस्ट में कुछ लोगों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं लेकिन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के साथ सहमति के बाद हम इनके दोबारा टेस्ट कराएंगे. जब तक दोबारा टेस्टिंग नहीं हो जाती तब तक पॉजिटिव पाए गए लोग आईसोलेशन में रहेंगे. इसके कारण खेल को बुधवार को दो बजे शुरु किया जाएगा."

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

इससे पहले दिन में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने पुष्टि की कि कम संख्या में COVID -19 पॉजिटिव परीक्षण दर्ज किए गए थे,

वहीं भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने मंगलवार को कहा कि वो अभी भी अपनी कोविड -19 टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं, जबकि ऑल इंग्लैंड ओपन बुधवार से शुरू होने वाला है. साइना ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि वो कैसे ट्रेनिंग नहीं ले पा रही हैं और वो भी इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की जो की उनकी शुरुआत के लिए आदर्श नहीं है.

बर्मिंघम: भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी और एक स्टाफ सदस्य सहित कुछ अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके कारण ऑल इंग्लैंड बैडमिटन चैंपियनशिप के शुरु होने में कुछ देरी होगी. विश्व बैमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान जारी कर बताया कि इस टूर्नामेंट को बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से शुरु होना था लेकिन कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए इसे कुछ देरी से दोपहर दो बजे शुरु किया जाएगा.

सिंघानिया ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "तीन खिलाड़ियों और एक सपोर्ट स्टाफ का COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मैं टीम और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के संपर्क में हूं. कल बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने खिलाड़ियों को मौखिक रूप से सूचित किया था, लेकिन उन्होंने कागजों पर कुछ भी नहीं दिया."

BWF
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का ट्वीट

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "महासंघ और बैडमिंटन इंग्लैंड इस बात की पुष्टि करता है कि योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का कोरोना टेस्ट किया गया।"

उन्होंने कहा, "बीडब्ल्यूएफ इस बात की भी पुष्टि करता है कि टेस्ट में कुछ लोगों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं लेकिन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के साथ सहमति के बाद हम इनके दोबारा टेस्ट कराएंगे. जब तक दोबारा टेस्टिंग नहीं हो जाती तब तक पॉजिटिव पाए गए लोग आईसोलेशन में रहेंगे. इसके कारण खेल को बुधवार को दो बजे शुरु किया जाएगा."

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

इससे पहले दिन में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने पुष्टि की कि कम संख्या में COVID -19 पॉजिटिव परीक्षण दर्ज किए गए थे,

वहीं भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने मंगलवार को कहा कि वो अभी भी अपनी कोविड -19 टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं, जबकि ऑल इंग्लैंड ओपन बुधवार से शुरू होने वाला है. साइना ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि वो कैसे ट्रेनिंग नहीं ले पा रही हैं और वो भी इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की जो की उनकी शुरुआत के लिए आदर्श नहीं है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.