बर्मिंघम: भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी और एक स्टाफ सदस्य सहित कुछ अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके कारण ऑल इंग्लैंड बैडमिटन चैंपियनशिप के शुरु होने में कुछ देरी होगी. विश्व बैमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान जारी कर बताया कि इस टूर्नामेंट को बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से शुरु होना था लेकिन कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए इसे कुछ देरी से दोपहर दो बजे शुरु किया जाएगा.
सिंघानिया ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "तीन खिलाड़ियों और एक सपोर्ट स्टाफ का COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मैं टीम और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के संपर्क में हूं. कल बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने खिलाड़ियों को मौखिक रूप से सूचित किया था, लेकिन उन्होंने कागजों पर कुछ भी नहीं दिया."
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "महासंघ और बैडमिंटन इंग्लैंड इस बात की पुष्टि करता है कि योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का कोरोना टेस्ट किया गया।"
उन्होंने कहा, "बीडब्ल्यूएफ इस बात की भी पुष्टि करता है कि टेस्ट में कुछ लोगों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं लेकिन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के साथ सहमति के बाद हम इनके दोबारा टेस्ट कराएंगे. जब तक दोबारा टेस्टिंग नहीं हो जाती तब तक पॉजिटिव पाए गए लोग आईसोलेशन में रहेंगे. इसके कारण खेल को बुधवार को दो बजे शुरु किया जाएगा."
इससे पहले दिन में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने पुष्टि की कि कम संख्या में COVID -19 पॉजिटिव परीक्षण दर्ज किए गए थे,
वहीं भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने मंगलवार को कहा कि वो अभी भी अपनी कोविड -19 टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं, जबकि ऑल इंग्लैंड ओपन बुधवार से शुरू होने वाला है. साइना ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि वो कैसे ट्रेनिंग नहीं ले पा रही हैं और वो भी इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की जो की उनकी शुरुआत के लिए आदर्श नहीं है.