ETV Bharat / sports

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट: सिंधु क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य सेन और साइना बाहर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु गुरुवार को यहां सुंग जि ह्यून पर सीधे गेम में जीत से ऑल इग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. छठी वरीय और ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 21-15 से जीत हासिल की.

All England Open, PV Sindhu
All England Open, PV Sindhu
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 2:23 PM IST

लंदन : ऑल इग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल में पीवी सिंधु का सामना जापान की चौथी वरीय नोजोमी ओकुहारा से होगा. ओकुहारा के खिलाफ सिंधु बेहतर रिकॉर्ड रखती हैं. दोनों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में सिंधु ने 9 में जीत हासिल की है, जबकि ओकुहारा को 7 में जीत मिली है.

देखिए वीडियो

लक्ष्य सेन पुरुष एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. सेन को पुरुष एकल के 45 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में दूसरे वरीय और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर से 17-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के च्युक यू ली को 59 मिनट चले पहले दौर के कड़े मुकाबले में 17-21 21-8 21-17 से हराया था.

साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर हुई बाहर

All England Open, PV Sindhu
पीवी सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका लगा जब वह जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शिकस्त के साथ पहले दौर से बाहर हो गईं.

साइना के लिए मुश्किल हुई ओलंपिक की राह

साइना को बुधवार को दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ सिर्फ 28 मिनट में 11-21 8-21 से हार झेलनी पड़ी. साइना बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 46267 अंक के साथ 20वें स्थान पर चल रही हैं और 2012 लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता को 2020 टोक्यो खेलों में जगह बनाने के लिए 28 अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक शीर्ष 16 में जगह बनानी होगी.

All England Open, PV Sindhu
साइना नेहवाल

मौजूदा सत्र में तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुईं

साइना को ओलंपिक में क्वॉलिफाइ करने के लिए कुछ अच्छे नतीजे हासिल करने होंगे. आगामी हफ्तों में इस भारतीय खिलाड़ी को स्विस ओपन (17 से 22 मार्च), इंडिया ओपन (24 से 29 मार्च) और मलेशिया ओपन (21 मार्च से पांच अप्रैल) में हिस्सा लेना है. जापान की खिलाड़ी के खिलाफ साइना की 11 मुकाबलों में यह नौवीं हार है. वह मौजूदा सत्र में तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुईं. साइना की हार के साथ महिला एकल में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु भारत की एकमात्र उम्मीद बची हैं.

All England Open, PV Sindhu
लक्ष्य सेन

साइ प्रणीत को मिली हार

पुरुष एकल में बुधवार को पी कश्यप पहले दौर के मुकाबले के बीच से हट गए जबकि बी साइ प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा. मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई जब सी वेई झेंग और या कियोंग हुआंग की शीर्ष वरीय जोड़ी उस समय मुकाबले से हट गई जब 4-5 से पीछे थी.

लंदन : ऑल इग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल में पीवी सिंधु का सामना जापान की चौथी वरीय नोजोमी ओकुहारा से होगा. ओकुहारा के खिलाफ सिंधु बेहतर रिकॉर्ड रखती हैं. दोनों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में सिंधु ने 9 में जीत हासिल की है, जबकि ओकुहारा को 7 में जीत मिली है.

देखिए वीडियो

लक्ष्य सेन पुरुष एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. सेन को पुरुष एकल के 45 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में दूसरे वरीय और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर से 17-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के च्युक यू ली को 59 मिनट चले पहले दौर के कड़े मुकाबले में 17-21 21-8 21-17 से हराया था.

साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर हुई बाहर

All England Open, PV Sindhu
पीवी सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका लगा जब वह जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शिकस्त के साथ पहले दौर से बाहर हो गईं.

साइना के लिए मुश्किल हुई ओलंपिक की राह

साइना को बुधवार को दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ सिर्फ 28 मिनट में 11-21 8-21 से हार झेलनी पड़ी. साइना बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 46267 अंक के साथ 20वें स्थान पर चल रही हैं और 2012 लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता को 2020 टोक्यो खेलों में जगह बनाने के लिए 28 अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक शीर्ष 16 में जगह बनानी होगी.

All England Open, PV Sindhu
साइना नेहवाल

मौजूदा सत्र में तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुईं

साइना को ओलंपिक में क्वॉलिफाइ करने के लिए कुछ अच्छे नतीजे हासिल करने होंगे. आगामी हफ्तों में इस भारतीय खिलाड़ी को स्विस ओपन (17 से 22 मार्च), इंडिया ओपन (24 से 29 मार्च) और मलेशिया ओपन (21 मार्च से पांच अप्रैल) में हिस्सा लेना है. जापान की खिलाड़ी के खिलाफ साइना की 11 मुकाबलों में यह नौवीं हार है. वह मौजूदा सत्र में तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुईं. साइना की हार के साथ महिला एकल में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु भारत की एकमात्र उम्मीद बची हैं.

All England Open, PV Sindhu
लक्ष्य सेन

साइ प्रणीत को मिली हार

पुरुष एकल में बुधवार को पी कश्यप पहले दौर के मुकाबले के बीच से हट गए जबकि बी साइ प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा. मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई जब सी वेई झेंग और या कियोंग हुआंग की शीर्ष वरीय जोड़ी उस समय मुकाबले से हट गई जब 4-5 से पीछे थी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.