नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक जीता. सौरभ ने फाइनल में 245 के स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
Breaking: India's 16-year-old shooter Saurabh Chaudhary breaks senior world record and wins gold medal 🥇 in the 10m Air Pistol final event at the @ISSF_Shooting World Cup #ISSFWorldCup2019 pic.twitter.com/ONtuUjaqni
— myKhel.com (@mykhelcom) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Breaking: India's 16-year-old shooter Saurabh Chaudhary breaks senior world record and wins gold medal 🥇 in the 10m Air Pistol final event at the @ISSF_Shooting World Cup #ISSFWorldCup2019 pic.twitter.com/ONtuUjaqni
— myKhel.com (@mykhelcom) February 24, 2019Breaking: India's 16-year-old shooter Saurabh Chaudhary breaks senior world record and wins gold medal 🥇 in the 10m Air Pistol final event at the @ISSF_Shooting World Cup #ISSFWorldCup2019 pic.twitter.com/ONtuUjaqni
— myKhel.com (@mykhelcom) February 24, 2019
मेरठ के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने फाइनल के दौरान 245 अंकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही जूनियर के बाद सीनियर- दोनों वर्गों के आईएसएसएफ शूटिंग के फाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड सौरभ के नाम दर्ज हो गया है.
खास बात यह रही कि सौरभ ने देश के लिए टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया. सौरभ फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन में 587 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
भारत का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले, शनिवार को अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. अपूर्वी ने 252.9 अंक लेकर नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.