हैदराबाद: अजरबैजान के बाकू में चल रहे आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक वर्ल्ड कप में भारत की दीपा कर्माकर संतुलित बीम इंवेट के फाइनल में जगह बनाने में असफल रह गईं. इस प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग दौर में उन्होंने 25 प्रतियोगियों के बीच 20वां स्थान हासिल किया.
25 साल की दीपा ने संतुलित बीम फाइनल इवेंट में केवल 10.633 स्कोर ही हासिल किए, जबकि पहले स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की एम्मा नेदोव कुल 13.466 अंक हासिल करने में सफल रहीं. इस क्वालिफिकेशन राउंड के शीर्ष आठ फिनिशरों ने ही अंतिम राउंड के लिए क्वालीफाई किया.
दीपा अब शनिवार को पेट इवेंट-द वॉल्ट के फाइनल में भाग लेंगी. 2016 रियो ओलंपिक के वॉल्ट स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल करने वाली इस त्रिपुरा की जिमनास्ट ने क्वालीफाइंग दौर में तीसरा स्थान हासिल कर इवेंट-द वॉल्ट के फाइनल में जगह बनाई है.