हैदराबाद: पुलवामा आतंकी हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. महज 21 मिनट के समय में वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए. खेल जगत ने सेना के कदम की जमकर सराहना की है. क्रिकेट से लेकर कुश्ती तक सभी खिलाड़ियों ने वायु सेना को बधाई दी है.
जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं,
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं।
हमारी भारतीय वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वायुसेना ने आतंकी शिविरों पर जो हमला किया उससे दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है।
">जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं,
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019
जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं।
हमारी भारतीय वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वायुसेना ने आतंकी शिविरों पर जो हमला किया उससे दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है।जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं,
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019
जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं।
हमारी भारतीय वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वायुसेना ने आतंकी शिविरों पर जो हमला किया उससे दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है।
इस हमले के बाद ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने ट्विटर पर लिखा, 'जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं, जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं. हमारी भारतीय वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वायुसेना ने आतंकी शिविरों पर जो हमला किया उससे दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है.'
हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं। जय हिन्द, जय भारत #SurgicalStrike2 #AirStrike #IndianAirForce@PMOIndia @narendramodi @DefenceMinIndia @IAF_MCC
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं। जय हिन्द, जय भारत #SurgicalStrike2 #AirStrike #IndianAirForce@PMOIndia @narendramodi @DefenceMinIndia @IAF_MCC
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं। जय हिन्द, जय भारत #SurgicalStrike2 #AirStrike #IndianAirForce@PMOIndia @narendramodi @DefenceMinIndia @IAF_MCC
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019
इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं. जय हिन्द, जय भारत.'
ओलिंपक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक ने ट्वीट लिखा- एक सच्ची और खूबसूरत सुबह. नरेंद्र मोदी सर धन्यवाद और मजबूत दिलों वाली हमारी आर्मी। जय हिंद.