ETV Bharat / sitara

वायरल हुए बंगाली गीत के निर्माताओं ने कहा, विभाजनकारी राजनीति नहीं होने देंगे - फासीवादी शक्तियों

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बंगाली कलाकारों और संगीतकारों ने एक गीत रिलीज किया है जिसमें एनआरसी-सीएए से लेकर बेरोजगारी तक देश के विभिन्न मुद्दों को रेखांकित किया गया है.

अभिनेता-निर्देशक परमव्रत चटर्जी
अभिनेता-निर्देशक परमव्रत चटर्जी
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:40 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले साथ आए बंगाली कलाकारों और संगीतकारों ने एक गीत के जरिये 'फासीवादी शक्तियों' को उखाड़ फेंकने की जरूरत पर जोर दिया है. इस वीडियो में एनआरसी-सीएए से लेकर बेरोजगारी तक देश के विभिन्न मुद्दों को रेखांकित किया गया है. साथ ही धर्म के नाम पर खूनखराबे और हिंसा पर भी चोट की गई है.

अभिनेता-निर्देशक परमव्रत चटर्जी ने कहा हम विभाजनकारी और दमनकारी राजनीति नहीं होने देंगे, जो सभी लोकतांत्रिक नियमों को तार-तार कर देती है.कोई भी राजनीतिक दल दूध का धुला हुआ नहीं है. यह समय निरंकुशतावादियों का बहिष्कार करके कम बुरे लोगों को चुनने का है.

पढ़ें : 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट टली


गीत के बोल अमी अनयो कोठाओ जबोना अमी ई देशे तेई थबको' हैं. इसका अर्थ है- मैं कहीं और नहीं जाउंगा, इसी देश में रहूंगा. अभिनेता अनिर्बान चटर्जी ने इसे लिखा है. निर्देशन युवा कलाकारों रिद्धि सेन और रवितोब्रोतो मुखर्जी ने किया है. इस वीडियो को मंगलवार रात यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया. कुछ ही घंटों में लाखों लोग इसे देख चुके थे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले साथ आए बंगाली कलाकारों और संगीतकारों ने एक गीत के जरिये 'फासीवादी शक्तियों' को उखाड़ फेंकने की जरूरत पर जोर दिया है. इस वीडियो में एनआरसी-सीएए से लेकर बेरोजगारी तक देश के विभिन्न मुद्दों को रेखांकित किया गया है. साथ ही धर्म के नाम पर खूनखराबे और हिंसा पर भी चोट की गई है.

अभिनेता-निर्देशक परमव्रत चटर्जी ने कहा हम विभाजनकारी और दमनकारी राजनीति नहीं होने देंगे, जो सभी लोकतांत्रिक नियमों को तार-तार कर देती है.कोई भी राजनीतिक दल दूध का धुला हुआ नहीं है. यह समय निरंकुशतावादियों का बहिष्कार करके कम बुरे लोगों को चुनने का है.

पढ़ें : 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट टली


गीत के बोल अमी अनयो कोठाओ जबोना अमी ई देशे तेई थबको' हैं. इसका अर्थ है- मैं कहीं और नहीं जाउंगा, इसी देश में रहूंगा. अभिनेता अनिर्बान चटर्जी ने इसे लिखा है. निर्देशन युवा कलाकारों रिद्धि सेन और रवितोब्रोतो मुखर्जी ने किया है. इस वीडियो को मंगलवार रात यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया. कुछ ही घंटों में लाखों लोग इसे देख चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.