मुंबई : अभिनेत्री हिना खान के पिता का हाल ही में निधन हुआ था. इसके बावजूद वह अपनी मां के साथ नहीं रह पा रही हैं क्योंकि वह खुद अभी क्वॉरंटाइन में रह रही हैं. हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह चेहरे पर मास्क लगाए खिड़की के बाहर देखती नजर आ रही हैं.
हिना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक बेबस बेटी, जो उस वक्त अपनी मां को सहारा देने के लिए उसके पास नहीं जा सकती है, जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. दोस्तों, वक्त अभी बहुत-बहुत मुश्किल है, न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि हमारे आसपास मौजूद हर किसी के लिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : कुणाल जयसिंह ने जरूरतमंदों को भोजन और दूध बांटा
वह आगे लिखती हैं, 'लेकिन जैसा कि एक कहावत है, मुश्किल दौर नहीं रूकता है, मजबूत लोग रह जाते हैं और मैं हमेशा अपने पापा की एक मजबूत लड़की थी, हूं और हमेशा रहूंगी. आप दुआएं भेजें.'
हिना 27 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जबकि अभी एक हफ्ते पहले दिल का दौरा पड़ने के चलते उनके पिता का निधन हुआ था.
(इनपुट - आईएएनएस)