ETV Bharat / sitara

वेब सीरीज 'बिसात' को मिली प्रतिक्रिया से विक्रम भट्ट खुश - विक्रम भट्ट बिसात

विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'बिसात : खेल शतरंज का' को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने वेब सीरीज को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के लिए कलाकारों और क्रू मेंबर्स को श्रेय दिया.

Vikram Bhatt happy with 'Bisat' response
वेब सीरीज 'बिसात' को मिली प्रतिक्रिया से विक्रम भट्ट खुश
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 2:16 PM IST

मुंबई : फिल्म मेकर विक्रम भट्ट अपनी वेब सीरीज 'बिसात : खेल शतरंज का' को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं. वह अपने अभिनेताओं ओमकार कपूर और संदीपा धर को इस थ्रिलर में उत्कृष्ट काम करने का श्रेय दे रहे हैं. विक्रम ने कहा कि संदीपा और ओमकार दोनों ने एक उत्कृष्ट काम किया है और उन्होंने अपने पात्रों के साथ न्याय किया है. उन्होंने इस वेब सीरीज को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के लिए कलाकारों और क्रू मेंबर्स को श्रेय दिया.

उन्होंने कहा, मेरा मकसद एक ऐसी थ्रिलर पेश करना है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखे. ऐसा लगता है जैसे हम सफल हो गए हैं.

पढ़ें : 25 साल बाद टीवी पर लौट रहा है लोकप्रिय टीवी शो 'स्वाभिमान'

यह वेब सीरीज एक मनोचिकित्सक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या के मामले में फंस जाता है.

विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट द्वारा निर्मित वेब सीरीज में खालिद सिद्दीकी, समय ठक्कर, व्यास हेमांग, त्रिशान सिंह मैनी, तन्वी ठक्कर, कोरल भम्रा, अश्विन कौशल और प्रकाश झा भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : फिल्म मेकर विक्रम भट्ट अपनी वेब सीरीज 'बिसात : खेल शतरंज का' को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं. वह अपने अभिनेताओं ओमकार कपूर और संदीपा धर को इस थ्रिलर में उत्कृष्ट काम करने का श्रेय दे रहे हैं. विक्रम ने कहा कि संदीपा और ओमकार दोनों ने एक उत्कृष्ट काम किया है और उन्होंने अपने पात्रों के साथ न्याय किया है. उन्होंने इस वेब सीरीज को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के लिए कलाकारों और क्रू मेंबर्स को श्रेय दिया.

उन्होंने कहा, मेरा मकसद एक ऐसी थ्रिलर पेश करना है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखे. ऐसा लगता है जैसे हम सफल हो गए हैं.

पढ़ें : 25 साल बाद टीवी पर लौट रहा है लोकप्रिय टीवी शो 'स्वाभिमान'

यह वेब सीरीज एक मनोचिकित्सक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या के मामले में फंस जाता है.

विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट द्वारा निर्मित वेब सीरीज में खालिद सिद्दीकी, समय ठक्कर, व्यास हेमांग, त्रिशान सिंह मैनी, तन्वी ठक्कर, कोरल भम्रा, अश्विन कौशल और प्रकाश झा भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.