ETV Bharat / sitara

'नटखट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, मां के किरदार में नजर आईं विद्या - विद्या बालन नटखट

विद्या बालन ने अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म 'नटखट' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें वह मां का किरदार निभा रही हैं. अभिनेत्री ने इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला के साथ निर्मित किया है.

vidya balan short film natkhat
vidya balan short film natkhat
author img

By

Published : May 26, 2020, 10:37 PM IST

मुंबईः अपने अलग-अलग शानदार किरदार से फिल्मी पर्दे पर छाने वालीं विद्या बालन अब आगामी शॉर्ट फिल्म 'नटखट' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शॉर्ट फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जिसमें विद्या बालन मां के किरदार में नजर आ रही हैं.

रिलीज हुए पहले पोस्टर में एक गरीब घर में अभिनेत्री सामान्य सी साड़ी पहने किसी विचार में खोई हुई हैं. गले में मंगलसूत्र और माथे पर हल्का सा सिंदूर है. विद्या के हाथ अपने बेटे के बालों को संवारने में लगे हैं और उनका लड़का (जो करीब 5-6 साल का है) कैमरे से दूसरी तरफ देख रहा है.

रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म को विद्या भी सह-निर्मित कर रही हैं. फिल्म को शान व्यास ने निर्देशित किया है और इसका लेखन अनुकंपा हर्ष और शान व्यास ने किया है.

अभिनेत्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'एक कहानी सुनोगे...? पेश है #नटखट का फर्स्ट लुक पोस्टर बतौर निर्माता और अभिनेत्री. @rsvpmovies #रॉनीस्क्रूवाला @sanayairanizohrabi @shaanvs @annukampa_harsh.'

बता दें कि अभिनेत्री की फीचर फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है.

मुंबईः अपने अलग-अलग शानदार किरदार से फिल्मी पर्दे पर छाने वालीं विद्या बालन अब आगामी शॉर्ट फिल्म 'नटखट' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शॉर्ट फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जिसमें विद्या बालन मां के किरदार में नजर आ रही हैं.

रिलीज हुए पहले पोस्टर में एक गरीब घर में अभिनेत्री सामान्य सी साड़ी पहने किसी विचार में खोई हुई हैं. गले में मंगलसूत्र और माथे पर हल्का सा सिंदूर है. विद्या के हाथ अपने बेटे के बालों को संवारने में लगे हैं और उनका लड़का (जो करीब 5-6 साल का है) कैमरे से दूसरी तरफ देख रहा है.

रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म को विद्या भी सह-निर्मित कर रही हैं. फिल्म को शान व्यास ने निर्देशित किया है और इसका लेखन अनुकंपा हर्ष और शान व्यास ने किया है.

अभिनेत्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'एक कहानी सुनोगे...? पेश है #नटखट का फर्स्ट लुक पोस्टर बतौर निर्माता और अभिनेत्री. @rsvpmovies #रॉनीस्क्रूवाला @sanayairanizohrabi @shaanvs @annukampa_harsh.'

बता दें कि अभिनेत्री की फीचर फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.