मुंबई: उर्वशी रौतेला अभिनीत फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है. बड़े पर्दे के बजाए सीधे ओटीटी पर आने वाली यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी.
उर्वशी ने कहा, "यह फिल्म कॉमेडी के साथ साथ पितृसत्ता के विरोध पर आधारित है. यह फिल्म महिला केंद्रित है. मेरा किरदार उन युवाओं जैसा है जो 'किसी को' जबरन चुनने के बजाए अविवाहित रहना पसंद करते हैं."
बीते दिनों हुई बातचीत में उर्वशी ने आईएएनएस से कहा, "डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'वर्जिन भानुप्रिया' देखने का अनुभव सिनेमाघरों में फिल्म देखने से कम नहीं होगा. यह रोमांचक है कि कम से कम फिल्म तैयार है और बहुत सारे लोग इसे देख सकेंगे. डिजिटल प्लेटफॉर्म या ओटीटी से बेहतर क्या है, जो दुनिया भर में 200 क्षेत्रों में उपलब्ध है, यह मेरे लिए एक वर्ल्ड प्रीमियर की तरह है. अधिक लोग इसे देखेंगे."
'वर्जिन भानुप्रिया' में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोल्ला भी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उर्वशी द्वारा निभाया गया किरदार भानुप्रिया एक कॉलेज जाने वाली रूढ़िवादी लड़की है, जो अपनी वर्जिनिटी खोने का फैसला करती है. वह सोचती है कि यह आज की दुनिया में सबसे आसान काम होना चाहिए. हालांकि, उसके सारे प्रयास व्यर्थ चले जाते हैं और एक भविष्य बताने वाले की भविष्यवाणी के अनुसार यह एक असंभव काम है, जो उसके जीवन में कभी नहीं होगा. उसके बाद क्या होता है, वही फिल्म में बताया गया है.
Read More: 'फेयर एंड लवली' का बदलेगा नाम, बॉलीवुड सेलेब्स ने की फैसले की सराहना
अजय लोहान द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रीमियर जी5 पर होगा.
इनपुट-आईएएनएस