ETV Bharat / sitara

क्वारंटाइन स्पेशल वीडियो के लिए एकजुट हुए टीवी कलाकार - क्वारंटाइन स्पेशल वीडियो टीवी सेलेब्स

'हमारा इंडिया' नाम से बनाए गए इस म्यूजिक वीडियो के जरिए से कोविड-19 संकट के खत्म होने के बाद उज्जवल भविष्य को दिखाया गया है.

TV stars quarantine special video
TV stars quarantine special video
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:08 PM IST

मुंबई: सायंतनी घोष, बरखा सेनगुप्ता, गुरदीप पुंज, शुभांगी अत्रे, देबिना बनर्जी जैसे कलाकार 'हमारा इंडिया' संगीत वीडियो के लिए एक साथ आए हैं.

इसके माध्यम से कोविड-19 संकट के खत्म होने के बाद उज्जवल भविष्य को दिखाया गया है. इस गाने को बनाने में गायक-कंपोजर हार्दिक टेलर का सहयोग डीजे शैडो दुबई ने किया है.

हार्दिक ने कहा, "इस लॉकडाउन में कुछ दिलचस्प करने के लिए मेरे दिमाग में यह विचार आया. डीजे शैडो को विचार पसंद आया और हमने सहयोग किया. इस पहल में हमें समर्थन देने के लिए बियॉन्ड म्यूजिक, स्लैश प्रोडक्शन और सभी कलाकारों का धन्यवाद. सभी सुरक्षित रहें."

इस गाने को हार्दिक ने गाया और कंपोज किया है, वहीं डीजे शैडो दुबई ने इसे संगीत दिया है. इसके गीतकार तृषांग टेलर हैं.

यह गाना एक मई को रिलीज हुआ है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: सायंतनी घोष, बरखा सेनगुप्ता, गुरदीप पुंज, शुभांगी अत्रे, देबिना बनर्जी जैसे कलाकार 'हमारा इंडिया' संगीत वीडियो के लिए एक साथ आए हैं.

इसके माध्यम से कोविड-19 संकट के खत्म होने के बाद उज्जवल भविष्य को दिखाया गया है. इस गाने को बनाने में गायक-कंपोजर हार्दिक टेलर का सहयोग डीजे शैडो दुबई ने किया है.

हार्दिक ने कहा, "इस लॉकडाउन में कुछ दिलचस्प करने के लिए मेरे दिमाग में यह विचार आया. डीजे शैडो को विचार पसंद आया और हमने सहयोग किया. इस पहल में हमें समर्थन देने के लिए बियॉन्ड म्यूजिक, स्लैश प्रोडक्शन और सभी कलाकारों का धन्यवाद. सभी सुरक्षित रहें."

इस गाने को हार्दिक ने गाया और कंपोज किया है, वहीं डीजे शैडो दुबई ने इसे संगीत दिया है. इसके गीतकार तृषांग टेलर हैं.

यह गाना एक मई को रिलीज हुआ है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.