ETV Bharat / sitara

टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं स्टार्स - टीवी सीरिलयल शूटिंग

हाल ही में टीवी धारावाहिकों की शूटिंग को लॉकडाउन के लंबे समय के बाद शुरू कर दिया गया है, लेकिन सबकुछ पहले जैसा नहीं है. इस न्यू नॉर्मल को लेकर टीवी सितारों में उत्साह नजर आया.

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:17 PM IST

मुंबईः शहर के स्टूडियो फिर से खुलने के बाद सेट्स पर कई अलग चीजें नजर आ रही हैं, जो अब न्यू नॉर्मल का हिस्सा हैं.

जैसे कि कलाकारों के कैमरे के सामने न होने पर मास्क और दस्ताने पहनकर अपनी खुद की मेकअप किट ले जाना, जितना संभव हो उतना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और छोटे क्रू को होना. लेकिन अभिनेता इस सबको लेकर शिकायत भी नहीं कर रहे हैं.

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

कोरोना वायरस महामारी ने टीवी शो की डेली शूटिंग मार्च में रोक दी थी. महाराष्ट्र सरकार द्वारा हरी झंडी देने पर कुछ दिन पहले ही कुछ अभिनेताओं ने नए एपिसोड की शूटिंग शुरू की है.

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

'प्यार की लुकी छिपी' की अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित ने आईएएनएस को बताया, 'लॉकडाउन के बाद मेरा पहला दिन मेरे पूरे करियर की किसी भी अन्य शूटिंग से बिल्कुल अलग था. इतने दिन बाद कैमरे के सामने आने पर उत्साहित थी, लेकिन अपनी सुरक्षा के बारे में भी बहुत सतर्क थी. बाकी सावधानियों के अलावा मैंने स्क्रिप्ट भी अपने फोन पर बुलवाई क्योंकि हार्ड कॉपी को कई लोगों ने छुआ होगा.'

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' में संतोषी मां का रोल निभा रहीं अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा कि जब उन्हें शूटिंग के लिए फोन आया तो उनकी उत्तेजना की कोई सीमा नहीं थी.

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

उन्होंने बताया, 'मैंने अपने बैग में सारे जरूरी और मेकअप के सामान को सैनिटाइज करके रखा. मैं पूरी तैयार होकर ही घर से गई. सेट पर केवल एक-दो बार टच-अप ही किया. सेट पर हमारे शरीर की जांच हुई. हमने भारतीय शैली में एक-दूसरे को नमस्ते किया. यह सब एक अलग अनुभव था.'

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

अभिनेता तरुण खन्ना ने 'देवी: आदि पराशक्ति' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, 'शूटिंग से पहले हम सभी अनिवार्य रूप से 14 दिन क्वारंटीन में रहे क्योंकि हमारा शूटिंग स्थल ग्रीन जोन में था. सेट पर रोजाना सारी जांच होती हैं. सारे प्रोटोकॉल फॉलो होते हैं.'

पढ़ें- सृति झा ने घर पर की 'कुमकुम भाग्य' के प्रोमो की शूटिंग

हाल ही में कुछ बॉलीवुड सितारों ने भी घर से निकलकर छुटपुट काम शुरू किया है जिनमें स्वरा भास्कर और अदा शर्मा जैसे सितारे शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः शहर के स्टूडियो फिर से खुलने के बाद सेट्स पर कई अलग चीजें नजर आ रही हैं, जो अब न्यू नॉर्मल का हिस्सा हैं.

जैसे कि कलाकारों के कैमरे के सामने न होने पर मास्क और दस्ताने पहनकर अपनी खुद की मेकअप किट ले जाना, जितना संभव हो उतना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और छोटे क्रू को होना. लेकिन अभिनेता इस सबको लेकर शिकायत भी नहीं कर रहे हैं.

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

कोरोना वायरस महामारी ने टीवी शो की डेली शूटिंग मार्च में रोक दी थी. महाराष्ट्र सरकार द्वारा हरी झंडी देने पर कुछ दिन पहले ही कुछ अभिनेताओं ने नए एपिसोड की शूटिंग शुरू की है.

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

'प्यार की लुकी छिपी' की अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित ने आईएएनएस को बताया, 'लॉकडाउन के बाद मेरा पहला दिन मेरे पूरे करियर की किसी भी अन्य शूटिंग से बिल्कुल अलग था. इतने दिन बाद कैमरे के सामने आने पर उत्साहित थी, लेकिन अपनी सुरक्षा के बारे में भी बहुत सतर्क थी. बाकी सावधानियों के अलावा मैंने स्क्रिप्ट भी अपने फोन पर बुलवाई क्योंकि हार्ड कॉपी को कई लोगों ने छुआ होगा.'

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' में संतोषी मां का रोल निभा रहीं अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा कि जब उन्हें शूटिंग के लिए फोन आया तो उनकी उत्तेजना की कोई सीमा नहीं थी.

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

उन्होंने बताया, 'मैंने अपने बैग में सारे जरूरी और मेकअप के सामान को सैनिटाइज करके रखा. मैं पूरी तैयार होकर ही घर से गई. सेट पर केवल एक-दो बार टच-अप ही किया. सेट पर हमारे शरीर की जांच हुई. हमने भारतीय शैली में एक-दूसरे को नमस्ते किया. यह सब एक अलग अनुभव था.'

tv serials shooting, tv start, tv serials set, ETVbharat
टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू, न्यू नॉर्मल को लेकर उत्साहित हैं टीवी स्टार्स

अभिनेता तरुण खन्ना ने 'देवी: आदि पराशक्ति' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, 'शूटिंग से पहले हम सभी अनिवार्य रूप से 14 दिन क्वारंटीन में रहे क्योंकि हमारा शूटिंग स्थल ग्रीन जोन में था. सेट पर रोजाना सारी जांच होती हैं. सारे प्रोटोकॉल फॉलो होते हैं.'

पढ़ें- सृति झा ने घर पर की 'कुमकुम भाग्य' के प्रोमो की शूटिंग

हाल ही में कुछ बॉलीवुड सितारों ने भी घर से निकलकर छुटपुट काम शुरू किया है जिनमें स्वरा भास्कर और अदा शर्मा जैसे सितारे शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.