ETV Bharat / sitara

टीवी पर्सनालिटी और शेफ जगी जॉन घर में मृत पाई गईं

टेलीविजन का जाना-माना चेहरा और सेलिब्रिटी शेफ जगी जॉन अपने घर में मृत पाई गईं. जगी केरल के कुरावणकोणम के एक फ्लैट में अपनी मां के साथ रहती थीं.

TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:45 PM IST

मुंबईः टेलीविजन पर्सनालिटी, मशहूर शेफ और मॉडल जगी जॉन को कुरावणकोणम स्थित उनके घर में मृत पाया गया. मॉडल मात्र 38 वर्ष की थीं.

योग और खाना पकाने संबंधी कई मशहूर वीडियो बनाने वाली जॉन की लाश सोमवार को उनके रसोईघर में पाई गई.

जॉन के दोस्तों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की और असफल रहे, तब उन्होंने पुलिस को खबर की. जिसके बाद जॉन की लाश उन्हीं के घर में पाई गई. जगी घर में अपनी मां के साथ रहती थीं.

TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
मंगलवार को बॉडी की जांच पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. शव को अंतिम संस्कार के लिए कोतराक्कारा ले जाया गया है.

पढ़ें- सैफ का CAA पर मत, 'देश की मौजूदा स्थिति से चिंतित हूं'

पुलिस ने भूलने की समस्या से पीड़ित जगी की मां का भी बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मौत की असली वजह का पता नहीं लग पाया है. मॉडल के शरीर पर भी ऐसे चोट के निशान नहीं है जो साफ-साफ दिखाई दे.

पुलिस ने कहा, 'हम केस की जांच कर रहे हैं. पूरी जांच होने के बाद और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे.'

TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
बता दें कि जगी टेलीविजन चैनल रोजबाउल पर 'जगीज कुकबुक' नाम से कुकरी शो चलाती थीं और ब्यूटी व पर्सनालिटी शोज में बतौर जज भी नजर आईं. साथ ही वो एक जानी मानी होस्ट, सिंगर, मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर और सेलिब्रिटी जज भी थी.

मुंबईः टेलीविजन पर्सनालिटी, मशहूर शेफ और मॉडल जगी जॉन को कुरावणकोणम स्थित उनके घर में मृत पाया गया. मॉडल मात्र 38 वर्ष की थीं.

योग और खाना पकाने संबंधी कई मशहूर वीडियो बनाने वाली जॉन की लाश सोमवार को उनके रसोईघर में पाई गई.

जॉन के दोस्तों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की और असफल रहे, तब उन्होंने पुलिस को खबर की. जिसके बाद जॉन की लाश उन्हीं के घर में पाई गई. जगी घर में अपनी मां के साथ रहती थीं.

TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
मंगलवार को बॉडी की जांच पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. शव को अंतिम संस्कार के लिए कोतराक्कारा ले जाया गया है.

पढ़ें- सैफ का CAA पर मत, 'देश की मौजूदा स्थिति से चिंतित हूं'

पुलिस ने भूलने की समस्या से पीड़ित जगी की मां का भी बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मौत की असली वजह का पता नहीं लग पाया है. मॉडल के शरीर पर भी ऐसे चोट के निशान नहीं है जो साफ-साफ दिखाई दे.

पुलिस ने कहा, 'हम केस की जांच कर रहे हैं. पूरी जांच होने के बाद और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे.'

TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
TV Personality And Chef Jagee John Found Dead At Her Home In Kerala
बता दें कि जगी टेलीविजन चैनल रोजबाउल पर 'जगीज कुकबुक' नाम से कुकरी शो चलाती थीं और ब्यूटी व पर्सनालिटी शोज में बतौर जज भी नजर आईं. साथ ही वो एक जानी मानी होस्ट, सिंगर, मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर और सेलिब्रिटी जज भी थी.
Intro:Body:

टीवी पर्सनालिटी और शेफ जगी जॉन घर में मृत पाई गईं

मुंबईः टेलीविजन पर्सनालिटी, मशहूर शेफ और मॉडल जगी जॉन को कुरावणकोणम स्थित उनके घर में मृत पाया गया. मॉडल मात्र 38 वर्ष की थीं.

योग और खाना पकाने संबंधी कई मशहूर वीडियो बनाने वाली जॉन की लाश सोमवार को उनके रसोईघर में पाई गई.

जॉन के दोस्तों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की और असफल रहे, तब उन्होंने पुलिस को खबर की. जिसके बाद जॉन की लाश उन्हीं के घर में पाई गई. जगी घर में अपनी मां के साथ रहती थीं.

मंगलवार को बॉडी की जांच पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. शव को अंतिम संस्कार के लिए कोतराक्कारा ले जाया गया है.

पुलिस ने भूलने की समस्या से पीड़ित जगी की मां का भी बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मौत की असली वजह का पता नहीं लग पाया है. मॉडल के शरीर पर भी ऐसे चोट के निशान नहीं है जो साफ-साफ दिखाई दे.

पुलिस ने कहा, 'हम केस की जांच कर रहे हैं. पूरी जांच होने के बाद और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे.'

बता दें कि जगी टेलीविजन चैनल रोजबाउल पर 'जगीज कुकबुक' नाम से कुकरी शो चलाती थीं और ब्यूटी व पर्सनालिटी शोज में बतौर जज भी नजर आईं. साथ ही वो एक जानी मानी होस्ट, सिंगर, मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर और सेलिब्रिटी जज भी थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.