मुंबईः टेलीविजन पर्सनालिटी, मशहूर शेफ और मॉडल जगी जॉन को कुरावणकोणम स्थित उनके घर में मृत पाया गया. मॉडल मात्र 38 वर्ष की थीं.
योग और खाना पकाने संबंधी कई मशहूर वीडियो बनाने वाली जॉन की लाश सोमवार को उनके रसोईघर में पाई गई.
जॉन के दोस्तों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की और असफल रहे, तब उन्होंने पुलिस को खबर की. जिसके बाद जॉन की लाश उन्हीं के घर में पाई गई. जगी घर में अपनी मां के साथ रहती थीं.
पढ़ें- सैफ का CAA पर मत, 'देश की मौजूदा स्थिति से चिंतित हूं'
पुलिस ने भूलने की समस्या से पीड़ित जगी की मां का भी बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मौत की असली वजह का पता नहीं लग पाया है. मॉडल के शरीर पर भी ऐसे चोट के निशान नहीं है जो साफ-साफ दिखाई दे.
पुलिस ने कहा, 'हम केस की जांच कर रहे हैं. पूरी जांच होने के बाद और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे.'