मुंबईः किसी ने क्या खूब कहा है कि अपना वक्त बदलना हो तो वक्त को भी थोड़ा टाइम दीजिए. कोन कहता है कि छलनी में पानी रूक नही सकता, पानी को बर्फ बनने तक का वक्त तो दीजिए.
इस कहावत को सही साबित करती हुई हम उस होनहार कहानी से आज आपको रूबरू कराने जा रहे है जो इन दिनों आमानगंज नगर की जनता की जान ओर शान बना हुआ है.
जिसने आमानगंज की तंग गलियों में रहकर पढ़ाई की और अब ड्रीमवर्ल्ड मुंबई में की दुनिया में बाजी मार रहा है. जिसने अमानगंज से निकलकर मुंबई की माया नगरी में पन्ना जिला सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया.
दरअसल संदीप कुछ दिन पहले तक तो आमानगंज की गलियों ओर विद्यालयों में नाट्य रूपांतरण किया करता था लेकिन सही वक्त, कठिन मेहनत और इच्छा ने उन्हें एक अच्छा स्टार बना दिया है और कई टीवी सीरियल की दुनिया में उन्होंने अपना नाम कमाया है.
पढ़ें- 'बिग बॉस' को लेकर बोलीं करणवीर की पत्नी टीजे, 'दो साल का ब्रेक लेना चाहिए था'
स्टार ने बड़े टीवी चैनलों के सीरियलस में मेन किरदार निभाया है. संदीप हाल ही में 'क्राइम पेट्रोल' और 'सांई नाथ' नाम के सीरियल में मेन किरदार निभा कर फेमस बन गए हैं.
संदीप कहतें हैं कि वास्तव में आमानगंज से निकलकर मुंबई की माया नगरी में काम करना बहुत ही चैलेंजिंग है मगर कुछ कर दिखाने की जिद और मेहनत हर कठिन राह को आसान बना देती है.
संदीप के परिवार की बात की जाए तो घर में चार बहनें और तीन भाई है... और परिवार समेत दोस्तों के साथ और सहयोग ने स्टार को काम करने की हिम्मत और मुश्किल वक्त में टिके रहने का साहस दिया.