ETV Bharat / sitara

टीवी एक्टर आशीष रॉय अस्पताल में भर्ती, फैंस से मांगी आर्थिक मदद - आशीष रॉय ने फैंस से मांगी आर्थिक मदद

कई सीरियलों में काम कर अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर चुके टीवी एक्टर आशीष रॉय बीमारी के साथ-साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती एक्टर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस से मदद की गुहार लगाई है.

TV actor Ashiesh Roy news
TV actor Ashiesh Roy news
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:03 PM IST

मुंबई : 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'आरंभ' जैसे दर्जनों टीवी शोज में काम कर चुके टीवी एक्टर आशीष रॉय आज बेहद परेशान हाल में हैं. बीमारी के साथ-साथ अभिनेता आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से मदद मांगी है.

एक्टर इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं. उन्हें गोरेगांव के एसआरवी मल्टीस्पेशिएल्टी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमारी से इतर आशीष रॉय आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस से मदद की गुहार भी लगाई है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह आईसीयू में हैं और काफी बीमार हैं. इसके आगे उन्होंने एक पोस्ट और किया, जिसमें उन्होंने पैसों की जरूरतों के बारे में जिक्र किया.

आशीष रॉय ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं आईसीयू में हूं, बहुत बीमार हूं." उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "डायलिसिस के लिए तत्काल पैसों की आवश्यकता है."

TV actor Ashiesh Roy news
PC-Social media

आशीष रॉय की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और दोस्तों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. इसके साथ ही कुछ लोगों ने उनसे उनके बैंग अकाउंट की डीटेल भी मांगी, जिससे वह आशीष रॉय की मदद कर सकें.

TV actor Ashiesh Roy news
PC-Social media

बता दें कि साल 2019 उन्हें पैरालिसिस अटैक आया था, जिसके बाद से ही एक्टर ने काम करना बंद कर दिया था. एक्टर ने बताया था कि वह अपनी जमा पूंजी के जरिए इलाज का खर्च उठा रहे हैं.

आशीष रॉय करीब 2 दशक से टीवी की दुनिया में काम कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. सीरियल्स के अलावा उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन', 'जोकर' और कई हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग की है.

Read More: टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या, डिप्रेशन के कारण उठाया यह कदम

मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद से ही कई टीवी सितारे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. बीते दिनों ही टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. इसके पीछे की वजह भी आर्थिक तंगी ही रही.

मुंबई : 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'आरंभ' जैसे दर्जनों टीवी शोज में काम कर चुके टीवी एक्टर आशीष रॉय आज बेहद परेशान हाल में हैं. बीमारी के साथ-साथ अभिनेता आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से मदद मांगी है.

एक्टर इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं. उन्हें गोरेगांव के एसआरवी मल्टीस्पेशिएल्टी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमारी से इतर आशीष रॉय आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस से मदद की गुहार भी लगाई है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह आईसीयू में हैं और काफी बीमार हैं. इसके आगे उन्होंने एक पोस्ट और किया, जिसमें उन्होंने पैसों की जरूरतों के बारे में जिक्र किया.

आशीष रॉय ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं आईसीयू में हूं, बहुत बीमार हूं." उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "डायलिसिस के लिए तत्काल पैसों की आवश्यकता है."

TV actor Ashiesh Roy news
PC-Social media

आशीष रॉय की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और दोस्तों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. इसके साथ ही कुछ लोगों ने उनसे उनके बैंग अकाउंट की डीटेल भी मांगी, जिससे वह आशीष रॉय की मदद कर सकें.

TV actor Ashiesh Roy news
PC-Social media

बता दें कि साल 2019 उन्हें पैरालिसिस अटैक आया था, जिसके बाद से ही एक्टर ने काम करना बंद कर दिया था. एक्टर ने बताया था कि वह अपनी जमा पूंजी के जरिए इलाज का खर्च उठा रहे हैं.

आशीष रॉय करीब 2 दशक से टीवी की दुनिया में काम कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. सीरियल्स के अलावा उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन', 'जोकर' और कई हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग की है.

Read More: टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या, डिप्रेशन के कारण उठाया यह कदम

मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद से ही कई टीवी सितारे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. बीते दिनों ही टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. इसके पीछे की वजह भी आर्थिक तंगी ही रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.