ETV Bharat / sitara

शक्तिमान के बाद दूरदर्शन पर आ रहा है मोगली, यह है 'द जंगल बुक' का टाइम - दूरदर्शन पर बच्चों के लिए आ रहा है मोगली

लॉकडाउन में लोग अपने घरों में बोर न हों इसके लिए दूरदर्शन पर 90 के दशक के कुछ प्रोग्राम्स को री-टेलिकास्ट किया जा रहा है. जिसमें रामायण, महाभारत और शक्तिमान जैसे सीरियल शामिल हैं. इन्हीं में अब नाम जुड़ गया है द जंगल बुक का. जी हां, आज से हर दोपहर 1 बजे द जंगल बुक भी दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा.

Jungle Book back on Doordarshan
Jungle Book back on Doordarshan
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:08 PM IST

मुंबई: कोरोना वायरस के कारण लोग अपने घरों में बैठकर बोर न हों, इसलिए दूरदर्शन पर अस्सी और नब्बे के दशक के चार सीरियल डेली टेलिकास्ट हो रहे हैं. रामायण, महाभारत, सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

बड़ों के साथ बच्चों का ख्याल रखते हुए दूरदर्शन एक और सीरियल री-टेलीकास्ट करने जा रहा है. अब बच्चों का सबसे पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. दूरदर्शन चैनल ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.

'द जंगल बुक' की घोषणा के साथ दूरदर्शन ने ट्वीट किया, '(8 अप्रैल) से रोज दोपहर 1 बजे आप अपना पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' दूरदर्शन पर देख सकते हैं.'

Read More: दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान'

इसके साथ ही दूरदर्शन ने एक और घोषणा करते हुए बताया कि रमेश सिप्पी के शो 'बुनियाद' को भी पुनः प्रसारित किया जाएगा.

चैनल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'शाम 5 बजे @DDNational पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित धारावाहिक 'बुनियाद' का.'

  • शाम 5 बजे @DDNational पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित धारावाहिक 'बुनियाद' का।#Buniyaad pic.twitter.com/POsyl1D4Rv

    — Doordarshan National (@DDNational) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लॉक डाउन के बाद भारत सरकार लगातार ये कोशिश कर रही है कि लोग घर में बैठे रहें और बोर भी न हों. इसी क्रम में अब पुराने टीवी शोज को वापस लाया जा रहा है ताकि लोग घर पर रहकर अपने इन पसंदीदा शोज का आनंद ले सकें.

मुंबई: कोरोना वायरस के कारण लोग अपने घरों में बैठकर बोर न हों, इसलिए दूरदर्शन पर अस्सी और नब्बे के दशक के चार सीरियल डेली टेलिकास्ट हो रहे हैं. रामायण, महाभारत, सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

बड़ों के साथ बच्चों का ख्याल रखते हुए दूरदर्शन एक और सीरियल री-टेलीकास्ट करने जा रहा है. अब बच्चों का सबसे पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. दूरदर्शन चैनल ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.

'द जंगल बुक' की घोषणा के साथ दूरदर्शन ने ट्वीट किया, '(8 अप्रैल) से रोज दोपहर 1 बजे आप अपना पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' दूरदर्शन पर देख सकते हैं.'

Read More: दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान'

इसके साथ ही दूरदर्शन ने एक और घोषणा करते हुए बताया कि रमेश सिप्पी के शो 'बुनियाद' को भी पुनः प्रसारित किया जाएगा.

चैनल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'शाम 5 बजे @DDNational पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित धारावाहिक 'बुनियाद' का.'

  • शाम 5 बजे @DDNational पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित धारावाहिक 'बुनियाद' का।#Buniyaad pic.twitter.com/POsyl1D4Rv

    — Doordarshan National (@DDNational) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लॉक डाउन के बाद भारत सरकार लगातार ये कोशिश कर रही है कि लोग घर में बैठे रहें और बोर भी न हों. इसी क्रम में अब पुराने टीवी शोज को वापस लाया जा रहा है ताकि लोग घर पर रहकर अपने इन पसंदीदा शोज का आनंद ले सकें.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.