नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माता को नोटिस जारी किया है. शो के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर की छवि खराब करने की याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
बता दें कि वेब सीरीज में मिर्जापुर शहर की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए सुरेश कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी.
याचिका में दलील दी गई है कि किसी शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों के खराब चित्रण पर रोक लगाने के लिए कुछ दिशानिर्देश बनाने चाहिए.
पढ़ें : 'तांडव' विवाद : मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, निर्माताओं से कर सकती है पूछताछ
सीजेआई एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम की बेंच ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के कटेंट पर नियंत्रण की मांग करने वाली याचिका के साथ होगी.
(इनपुट - आईएएनएस)