ETV Bharat / sitara

इंडियन आइडल 11 : भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी ने जीता विजेता का खिताब - सनी हिंदुस्तानी इंडियन आइडल 11

'इंडियन आइडल 11' की ट्रॉफी भटिंडा, पंजाब के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी ने जीती. जजों और कंटेस्टेंट्स की उम्दा म्यूजिकल परफॉरमेंसेस और शानदार आयोजन ने रिएलिटी सिंगिंग शो के फाइनल को धमाकेदार बना दिया.

ETVbharat
इंडियन आइडल 11 : भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी ने जीता विजेता का खिताब
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:08 AM IST

मुंबईः पंजाब के भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 11 वें एडिशन के विजेता बने हैं, ट्रॉफी के साथ-साथ सनी को 25 लाख रूपये का नकद पुरस्कार, एक कार और टी-सीरीज के साथ सिंगिंग कॉन्ट्रेक्ट भी उपहार के रूप में दिया गया.

रविवार को आयोजित सिंगिंग शो में सनी हिंदुस्तानी ने 4 फाइनलिस्ट्स- रोहित राउत, अद्रिज घोष, अंकोना मुखर्जी और रिधम कल्याण को हराकर ट्रॉफी को हासिल किया.

पढ़ें- 'बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट' : उदित और अलका ने अपने पुराने गीतों से बांधा समा, झूमे संगीत प्रेमी

अपनी जीत से बेहद खुश सनी ने कहा, 'मैंने शुरूआत में पहला राउंड भी क्लियर करने की नहीं सोची थी. मैंने बहुत लंबा सफर तय किया और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सफर तो अब शुरू हुआ है. इतनी बड़े प्लेटफॉर्म पर गाने का मौका मिलना और फिर शो जीतना एक सपने जैसा है.'

फाइनल में कंटेस्टेंट्स की उम्दा परफॉरेमेंसेस के साथ शो के जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया की बॉलीवुड चार्टबस्टर गानों पर लाजवाब परफॉरमेंस ने फाइनल को सुपरहिट बना दिया.

सीजन के फाइनल में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, अनूप सोनी, टोनी और सोनू कक्कड़ जैसे नामी सेलेब्स ने भी शिरकत की.

शो के विनर के अलावा पहले और दूसरे रनर-अप रहे रोहित और अंकोना को 5-5 लाख रूपये दिए गए और चौथा और 5वां स्थान पाने वाले रिधम और अद्रिज को 3 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः पंजाब के भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 11 वें एडिशन के विजेता बने हैं, ट्रॉफी के साथ-साथ सनी को 25 लाख रूपये का नकद पुरस्कार, एक कार और टी-सीरीज के साथ सिंगिंग कॉन्ट्रेक्ट भी उपहार के रूप में दिया गया.

रविवार को आयोजित सिंगिंग शो में सनी हिंदुस्तानी ने 4 फाइनलिस्ट्स- रोहित राउत, अद्रिज घोष, अंकोना मुखर्जी और रिधम कल्याण को हराकर ट्रॉफी को हासिल किया.

पढ़ें- 'बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट' : उदित और अलका ने अपने पुराने गीतों से बांधा समा, झूमे संगीत प्रेमी

अपनी जीत से बेहद खुश सनी ने कहा, 'मैंने शुरूआत में पहला राउंड भी क्लियर करने की नहीं सोची थी. मैंने बहुत लंबा सफर तय किया और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सफर तो अब शुरू हुआ है. इतनी बड़े प्लेटफॉर्म पर गाने का मौका मिलना और फिर शो जीतना एक सपने जैसा है.'

फाइनल में कंटेस्टेंट्स की उम्दा परफॉरेमेंसेस के साथ शो के जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया की बॉलीवुड चार्टबस्टर गानों पर लाजवाब परफॉरमेंस ने फाइनल को सुपरहिट बना दिया.

सीजन के फाइनल में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, अनूप सोनी, टोनी और सोनू कक्कड़ जैसे नामी सेलेब्स ने भी शिरकत की.

शो के विनर के अलावा पहले और दूसरे रनर-अप रहे रोहित और अंकोना को 5-5 लाख रूपये दिए गए और चौथा और 5वां स्थान पाने वाले रिधम और अद्रिज को 3 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.