ETV Bharat / sitara

स्टैंडपअप कॉमेडियन मंजूनाथ की ऑन स्टेज मौत!

दुबई में स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान इंडियन ओरिजिन के स्टैंड-अप कॉमेडियन की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.

manju
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 2:10 PM IST

मुंबईः इंडियन ओरिजिन के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 36 साल के कॉमेडियन मंजूनाथ जिनको लंबे समय से हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत थी, दुबई में फ्राइडे को ऑडियंस से भरे हॉल में परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसी दौरान मंजू ने हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत की और बगल में बेंच पर बैठ गए. बैठते ही मंजू जमीन पर गिर गए...

ऑडियंस को लगा कि ये उनके परफॉर्मेंस का हिस्सा है.

पढ़ें- सिल्वेस्टर स्टैलोन हुए सलमान की फैन फॉलोइंग के कायल!



स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू अबू धाबी में पैदा हुए और बाद में दुबई शिफ्ट हो गए थे. इनके फेलो कॉमेडियन और दोस्त मिक्दाद दोहादवाला ने कहा, 'उसका आखिरी एक्ट था. वो स्टेज पर गया और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहा था. वो अपने पिता और परिवार के बारे में बात कर रहा था और फिर वो अपनी एंजाइटी सफरिंग स्टोरी पर गया, स्टोरी के एक मिनट के अंदर ही वो गिर गया...

दर्शकों ने सोचा कि ये एक्ट का पार्ट है और क्योंकि वो एंजाइटी के बारे में बात कर रहा था इसलिए लोगों ने इसे जोक की तरह लिया.'

manjunath naidu monologue



मिक्दाद ने मंजू के मेडीकेशन से ठीक न होने की बात कहते हुए जोड़ा, 'उसके पैरेंटस गुजर चुके हैं और उसका एक भाई है मगर यहां उसका कोई रिश्तेदार नहीं है. आर्टस और कॉमेडी सर्कल के लोग ही उसकी फैमली है.'

मुंबईः इंडियन ओरिजिन के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 36 साल के कॉमेडियन मंजूनाथ जिनको लंबे समय से हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत थी, दुबई में फ्राइडे को ऑडियंस से भरे हॉल में परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसी दौरान मंजू ने हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत की और बगल में बेंच पर बैठ गए. बैठते ही मंजू जमीन पर गिर गए...

ऑडियंस को लगा कि ये उनके परफॉर्मेंस का हिस्सा है.

पढ़ें- सिल्वेस्टर स्टैलोन हुए सलमान की फैन फॉलोइंग के कायल!



स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू अबू धाबी में पैदा हुए और बाद में दुबई शिफ्ट हो गए थे. इनके फेलो कॉमेडियन और दोस्त मिक्दाद दोहादवाला ने कहा, 'उसका आखिरी एक्ट था. वो स्टेज पर गया और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहा था. वो अपने पिता और परिवार के बारे में बात कर रहा था और फिर वो अपनी एंजाइटी सफरिंग स्टोरी पर गया, स्टोरी के एक मिनट के अंदर ही वो गिर गया...

दर्शकों ने सोचा कि ये एक्ट का पार्ट है और क्योंकि वो एंजाइटी के बारे में बात कर रहा था इसलिए लोगों ने इसे जोक की तरह लिया.'

manjunath naidu monologue



मिक्दाद ने मंजू के मेडीकेशन से ठीक न होने की बात कहते हुए जोड़ा, 'उसके पैरेंटस गुजर चुके हैं और उसका एक भाई है मगर यहां उसका कोई रिश्तेदार नहीं है. आर्टस और कॉमेडी सर्कल के लोग ही उसकी फैमली है.'

Intro:Body:

स्टैंडपअप कॉमेडियन मंजूनाथ की ऑन स्टेज मौत!

मुंबईः इंडियन ओरिजिन के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 36 साल के कॉमेडियन मंजूनाथ जिनको लंबे समय से हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत थी, दुबई में फ्राइडे को ऑडियंस से भरे हॉल में परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसी दौरान मंजू ने हाई लेवल एंजाइटी की शिकायत की और बगल में बेंच पर बैठ गए. बैठते ही मंजू जमीन पर गिर गए...

ऑडियंस को लगा कि ये उनके परफॉर्मेंस का हिस्सा है.

स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू अबू धाबी में पैदा हुए और बाद में दुबई शिफ्ट हो गए थे. इनके फेलो कॉमेडियन और दोस्त मिक्दाद दोहादवाला ने कहा, 'उसका आखिरी एक्ट था. वो स्टेज पर गया और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहा था. वो अपने पिता और परिवार के बारे में बात कर रहा था और फिर वो अपनी एंजाइटी सफरिंग स्टोरी पर गया, स्टोरी के एक मिनट के अंदर ही वो गिर गया...

दर्शकों ने सोचा कि ये एक्ट का पार्ट है और क्योंकि वो एंजाइटी के बारे में बात कर रहा था इसलिए लोगों ने इसे जोक की तरह लिया.' 

मिक्दाद ने मंजू के मेडीकेशन से ठीक न होने की बात कहते हुए जोड़ा, 'उसके पैरेंटस गुजर चुके हैं और उसका एक भाई है मगर यहां उसका कोई रिश्तेदार नहीं है. आर्टस और कॉमेडी सर्कल के लोग ही उसकी फैमली है.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.