मुंबईः 'सर्कस' और 'फौजी' के बाद, दूरदर्शन अब 'दूसरा केवल' को दोबारा प्रसारित करने जा रहा है, यह सीरियल बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के शुरूआती दिनों का है.
दूरदर्शन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'जल्द आ रहा है - #दूसराकेवल @iamsrk स्टार हैं सिर्फ @RetroDD पर.'
-
COMING SOON -#DoosraKeval starring @iamsrk on @RetroDD pic.twitter.com/w7WT7lEwoO
— Doordarshan National (@DDNational) May 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">COMING SOON -#DoosraKeval starring @iamsrk on @RetroDD pic.twitter.com/w7WT7lEwoO
— Doordarshan National (@DDNational) May 12, 2020COMING SOON -#DoosraKeval starring @iamsrk on @RetroDD pic.twitter.com/w7WT7lEwoO
— Doordarshan National (@DDNational) May 12, 2020
'दूसरा केवल' सीमित एपिसोड्स की सीरीज है जो 1989 में रिलीज हुई थी. शाहरुख ने उसमें केवल का किरदार निभाया था, जो कि गांव का लड़का है और शहर जाकर कभी नहीं लौटता.
लॉकडाउन के बीच, डीडी ने 'रामायाण', 'महाभारत', 'श्रीमान श्रीमती', 'सर्कस', 'ब्योमकेश बख्शी' और 'फौजी' जैसे क्लासिक धारावाहिकों को दोबारा प्रसारित किया है.
हाल ही में, करीब 3 दशक बाद, 'रामायण' दोबारा टीवी स्क्रीन पर नजर आया, और आते ही दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला एंटरटेनमेंट शो बन गया.
दूरदर्शन चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा भी की थी.
पढ़ें- Birthday Special: प्रिंसेस बन रखा था जरीन खान ने फिल्मी दुनिया में कदम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विश्व प्रसिद्ध 'गेम ऑफ थ्रोन्स' सीरीज को 'रामायण' में व्यूवरशिप के मामले में मात दे दी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)