ETV Bharat / sitara

सिडनाज इस रिएलिटी शो में आ सकते हैं नजर, पारस-माहिरा और आसिम-हिमांशी भी होंगे साथ - नच बलिए 10 में दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में खूब सुर्खियों बटोरने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को फिर से एक रिएलिटी शो का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है. इसी के साथ असीम रियाज-हिमांशी खुराना और पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा भी शो का हिस्सा बने नजर आ सकते हैं.

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill nach baliye 10
Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill nach baliye 10
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:40 AM IST

मुंबई : छोटे पर्दे के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद इस शो की तीन सुपरहिट जोड़ियां एक बार फिर टीवी पर नजर आ सकती हैं और इस बार गुस्सा या टास्क करते हुए नहीं बल्कि स्टेज पर अपने डांस का जलवा दिखाते हुए.

जी हां, असीम रियाज-हिमांशी खुराना, सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल और पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की जोड़ी को दर्शक एक और टीवी रिएलिटी शो में देख सकेंगे.

बिग बॉस 13 में इन तीनों ही जोड़ियों को फैंस ने खूब पसंद किया था. ऐसे में इसी बात का फायदा उठाने के लिए टीवी शो नच बलिए 10 के मेकर्स ने इन तीनों जोड़ियों को अपने टीवी शो के लिए अप्रोच किया है.

रिपोर्टं की मानें तो मेकर्स इन सभी कंटेस्टेंट को मिली भारी पॉपुलेरिटी को भुनाना चाहते हैं और इसीलिए इन सभी को टीवी शो नच बलिए 10 का हिस्सा बनने का ऑफर दिया गया है.

हालांकि अभी तक असीम रियाज-हिमांशी खुराना, सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल या पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ये खबर जरुर फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा करने वाली है.

वैसे बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद से ही फैंस सिद्धार्थ-शहनाज, पारस-माहिरा और असीम-हिमांशी की जोड़ी को काफी मिस कर रहे थे. ऐसे में इन तीनों जोड़ियों का नच बलिए 10 में आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.

मुंबई : छोटे पर्दे के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद इस शो की तीन सुपरहिट जोड़ियां एक बार फिर टीवी पर नजर आ सकती हैं और इस बार गुस्सा या टास्क करते हुए नहीं बल्कि स्टेज पर अपने डांस का जलवा दिखाते हुए.

जी हां, असीम रियाज-हिमांशी खुराना, सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल और पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की जोड़ी को दर्शक एक और टीवी रिएलिटी शो में देख सकेंगे.

बिग बॉस 13 में इन तीनों ही जोड़ियों को फैंस ने खूब पसंद किया था. ऐसे में इसी बात का फायदा उठाने के लिए टीवी शो नच बलिए 10 के मेकर्स ने इन तीनों जोड़ियों को अपने टीवी शो के लिए अप्रोच किया है.

रिपोर्टं की मानें तो मेकर्स इन सभी कंटेस्टेंट को मिली भारी पॉपुलेरिटी को भुनाना चाहते हैं और इसीलिए इन सभी को टीवी शो नच बलिए 10 का हिस्सा बनने का ऑफर दिया गया है.

हालांकि अभी तक असीम रियाज-हिमांशी खुराना, सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल या पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ये खबर जरुर फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा करने वाली है.

वैसे बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद से ही फैंस सिद्धार्थ-शहनाज, पारस-माहिरा और असीम-हिमांशी की जोड़ी को काफी मिस कर रहे थे. ऐसे में इन तीनों जोड़ियों का नच बलिए 10 में आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.