मुंबई : छोटे पर्दे के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद इस शो की तीन सुपरहिट जोड़ियां एक बार फिर टीवी पर नजर आ सकती हैं और इस बार गुस्सा या टास्क करते हुए नहीं बल्कि स्टेज पर अपने डांस का जलवा दिखाते हुए.
जी हां, असीम रियाज-हिमांशी खुराना, सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल और पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की जोड़ी को दर्शक एक और टीवी रिएलिटी शो में देख सकेंगे.
बिग बॉस 13 में इन तीनों ही जोड़ियों को फैंस ने खूब पसंद किया था. ऐसे में इसी बात का फायदा उठाने के लिए टीवी शो नच बलिए 10 के मेकर्स ने इन तीनों जोड़ियों को अपने टीवी शो के लिए अप्रोच किया है.
रिपोर्टं की मानें तो मेकर्स इन सभी कंटेस्टेंट को मिली भारी पॉपुलेरिटी को भुनाना चाहते हैं और इसीलिए इन सभी को टीवी शो नच बलिए 10 का हिस्सा बनने का ऑफर दिया गया है.
हालांकि अभी तक असीम रियाज-हिमांशी खुराना, सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल या पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ये खबर जरुर फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा करने वाली है.
वैसे बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद से ही फैंस सिद्धार्थ-शहनाज, पारस-माहिरा और असीम-हिमांशी की जोड़ी को काफी मिस कर रहे थे. ऐसे में इन तीनों जोड़ियों का नच बलिए 10 में आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.