ETV Bharat / sitara

बायपोलर डिस्ऑर्डर और तनाव से जूझने पर शमा सिकंदर ने किया खुलासा, कहा-'एक-एक पल दर्दनाक रहा' - shama sikander updates

टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' में पूजा के किरदार में सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री शमा सिकंदर ने बताया कि वह एक लंबे समय से अवसाद व बायपोलर डिस्ऑर्डर से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान मुझे मरने के ख्याल भी आते रहे हैं.

shama sikander on battling bipolar disorder and depression
बायपोलर डिस्ऑर्डर और तनाव से जूझने पर शमा सिकंदर ने किया खुलासा, कहा-'एक-एक पल दर्दनाक रहा'
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:39 PM IST

मुंबई : टेलीविजन अदाकारा शमा सिकंदर तनाव व बायपोलर डिस्ऑर्डर के साथ अपने संघर्ष को लेकर हमेशा से ही बेहद मुखर रही हैं.

इस जंग में जीत हासिल करने के बाद अभिनेत्री ने इस बीमारी का वर्णन एक महामारी के रूप में किया है. शमा का कहना है कि वह बता नहीं सकती हैं कि बीते पांच सालों में इसके साथ बिताया गया उनका हर एक पल कितना दर्दनाक रहा, जहां कभी-कभी उन्हें मरने के ख्याल भी आते रहे हैं.

साल 2006 में शमा को धारावाहिक 'ये मेरी लाइफ है' में पूजा के किरदार से खूब पहचान मिली. शमा ने अपने संघर्ष के बारे में आईएएनएस संग बातचीत की.

उन्होंने कहा, "यह सबसे मुश्किल भरा वक्त रहा. यह कुछ ऐसा था जैसे कि आप अपनी जिंदगी के हर पल को एक महामारी के साथ जी रहे हैं. आपको पता ही नहीं रहता कि क्या होने वाला है. सब कुछ अनिश्चित रहता है. उस वक्त आपकी इच्छाएं भी मर जाती हैं. सबसे दुखद बात तो यह है कि आपको किसी चीज की कोई उम्मीद ही नहीं रहती है. इंसान की इच्छाएं ही उसे जिंदा रखती हैं क्योंकि अगर हम अपनी सारी इच्छाओं को खो देते हैं, तो जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहता है."

पढ़ें : सोनू ने 1000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से भेजा घर

उन्होंने आगे बताया, "अवसाद और बायपोलर मानसिक परिस्थितियां हैं, जिसमें आशाओं व इच्छाओं को खो देने की प्रवृत्ति रहती है और यह किसी इंसान की जिंदगी में आने वाला सबसे मुश्किल वक्त है. मुझे नहीं लगता है कि इससे अधिक दुखद और कुछ हो सकता है. यह एक सबसे बुरा पल है, जिसमें से इंसान होकर गुजरता है और अगर आप इससे उबर जाते हैं, तो आप किसी भी चीज से उबर सकते हैं."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : टेलीविजन अदाकारा शमा सिकंदर तनाव व बायपोलर डिस्ऑर्डर के साथ अपने संघर्ष को लेकर हमेशा से ही बेहद मुखर रही हैं.

इस जंग में जीत हासिल करने के बाद अभिनेत्री ने इस बीमारी का वर्णन एक महामारी के रूप में किया है. शमा का कहना है कि वह बता नहीं सकती हैं कि बीते पांच सालों में इसके साथ बिताया गया उनका हर एक पल कितना दर्दनाक रहा, जहां कभी-कभी उन्हें मरने के ख्याल भी आते रहे हैं.

साल 2006 में शमा को धारावाहिक 'ये मेरी लाइफ है' में पूजा के किरदार से खूब पहचान मिली. शमा ने अपने संघर्ष के बारे में आईएएनएस संग बातचीत की.

उन्होंने कहा, "यह सबसे मुश्किल भरा वक्त रहा. यह कुछ ऐसा था जैसे कि आप अपनी जिंदगी के हर पल को एक महामारी के साथ जी रहे हैं. आपको पता ही नहीं रहता कि क्या होने वाला है. सब कुछ अनिश्चित रहता है. उस वक्त आपकी इच्छाएं भी मर जाती हैं. सबसे दुखद बात तो यह है कि आपको किसी चीज की कोई उम्मीद ही नहीं रहती है. इंसान की इच्छाएं ही उसे जिंदा रखती हैं क्योंकि अगर हम अपनी सारी इच्छाओं को खो देते हैं, तो जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहता है."

पढ़ें : सोनू ने 1000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से भेजा घर

उन्होंने आगे बताया, "अवसाद और बायपोलर मानसिक परिस्थितियां हैं, जिसमें आशाओं व इच्छाओं को खो देने की प्रवृत्ति रहती है और यह किसी इंसान की जिंदगी में आने वाला सबसे मुश्किल वक्त है. मुझे नहीं लगता है कि इससे अधिक दुखद और कुछ हो सकता है. यह एक सबसे बुरा पल है, जिसमें से इंसान होकर गुजरता है और अगर आप इससे उबर जाते हैं, तो आप किसी भी चीज से उबर सकते हैं."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.