मुंबईः अभिनेत्री सयानी गुप्ता ब्रिटिश मेडिकल ड्रामा सीरीज 'द गुड कर्मा हॉस्पिटल' में नर्स की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.
आगामी सीरीज में, सयानी नर्स का किरदार कर रही हैं जिसका नाम ज्योति है और वह एसिड अटैक का शिकार हो जाती है. 2018 में शूट की गई सीरीज में सयानी के कैरेक्टर को अटैक के बाद से दिखाया जाएगा जिसमें पूरा मेडिकल प्रोसेस और 17 स्तर की सर्जरी के सीन्स शामिल है. सीरीज में एसिड अटैक के बाद व्यक्ति के बदलाव के सफर को भी अहम रूप से दिखाया गया है.
सयानी ने इस बारे में कहा, 'सहर लतीफ को कई बार ऑडिशन देने के बाद मुझे इसमें शामिल किय गया है और आज तक जितने भी किरदार मैंने निभाए हैं उनमें से यह सबसे अलग है... श्रीलंकाई क्रू और ब्रिटिश कास्ट और क्रू का एक साथ होना कमाल है.'
अभिनेत्री ने सेट के अनुभवों को बताते हुए आगे कहा, 'मैंने अपने ज्यादातर सीन बेहतरीन अमांडा रेडमैन और निम्मी हर संगामा के साथ किए, और वह उम्दा होने के साथ-साथ शिक्षित करने वाला था. मैंने सेट पर बहुत कुछ सीखा. हमारे साथ दो निर्देशक थे फिलिप जॉन और जॉन मैके और दोनों के पास ही कमाल का टैलेंट है. मुझे एसिड अटैक और सर्जरी के 17 स्टेज से गुजरना पड़ा और बाफ्टा विजेता प्रोस्थेटिक्स के माहिर और एबी ने मेरे किरदार के लिए बहुत बढ़िया ग्राउंडवर्क किया था.'
सयानी के मुताबिक, 'पूरी टीम ब्रिटिश और श्रीलंकाई क्रू का मिला-जुला रूप थी और बहुत अच्छी भी. हमने श्रीलंका की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच शूटिंग के दौरान अच्छा वक्त बिताया. इसे लेकर मैं सच में खुशकिस्मत थी और मैं इस जादुई अनुभव के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं.'
पढ़ें- हॉलीवुड की घटनाओं से अंजान रहते हैं मार्क वाह्ल्बर्ग, डिनर पार्टी में भी नहीं लेते हिस्सा
यह सीरीज केरल के एक अस्पताल में सेट है. इसके तीसरे भाग में कई कमाल के और थ्रिलर से भरपूर ट्विस्ट आते हैं. करीब तीन महीने पहले ही श्रीलंका में इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. सयानी के अलावा इसमें अमांडा रेडमैन, जेम्स फ्लॉएड(James Floyd), नील मॉरिसे(Neil Morrisey), अमृता आचार्य, निम्मी हर संगामा और भारतीय अभिनेता दर्शन जरीवाला अहम रोल्स में हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)