मुंबईः अभिनेत्री सना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पर्सनल मैसेजेस की सीरीज को साझा किया. अभिनेत्री ने ऐसा मेल्विन द्वारा किए गए रहस्मयी पोस्ट के बाद किया.
सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ पर्सनल मैसेजेस के स्क्रीनशॉट साझा किए जिसमें एक व्यक्ति अभिनेत्री को मेल्विन और उस लड़की के बारे में बता रहा है जिसके साथ उसके ताल्लुक थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैसेज में, अनजाने व्यक्ति ने लड़की के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन लेकिन यह जरूर बताया है कि वे कैसे वॉट्सएप पर बात करते हैं.
लुइस ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रहस्मयी पोस्ट किया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पढ़ें- मेल्विन लुइस पर बेवफाई का इल्जाम, सना खान ने अलग होने का ऐलान किया
पोस्ट में, लुइस को एक टी-शर्ट पर लिखते हुए देखा जा सकता है. जिसका कैप्शन है, 'बुलाती है मगर जाने का नहीं.'
जिसके जवाब में सना ने भी मीम पोस्ट किया.
- View this post on Instagram
For the win ☀️🤙🏼 . . . #BulatiHaiMagarJaaneKaNahi #Lapeto #TruthWillPrevail
">
सना द्वारा साझा किए गए मीम में लिखा था, 'जो लड़के स्टेट्स डाल रहे हैं बुलाती है मगर जाने का नहीं ... उनको बता दूं कि सच्चाई तो ये है... जाने का है पर कोई बुलाती ही नहीं है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सना ने हाल ही में कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अपने ब्रेक का ऐलान किया था. अभिनेत्री ने इसकी वजह बताई थी कि लुइस उनके साथ लगातार चीटिंग कर रहा था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)