मुंबई : रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' के टिकट टू फिनाले टास्क में एक सजा के तौर पर भाग नहीं लेंगी, क्योंकि उन्होंने अपने सह-प्रतिभागी राखी सावंत के ऊपर पानी फेंका था.
राखी ने शो के एक एपिसोड में रुबीना के पति और घर के सदस्य अभिनव शुक्ला को 'ठरकी' कहकर बुलाया, जिसके चलते गुस्से में आकर रुबीना ने राखी पर पानी फेंक दिया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजतन, रुबीना टिकट टू फिनाले टास्क में भाग नहीं ले पाएंगी. बिग बॉस ने कथित तौर पर उन्हें फिनाले वीक तक के लिए नॉमिनेट किया है.
बता दें कि हाल ही में रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शो के फैमिली वीक के दौरान घर में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें लगता है कि हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली राखी सावंत का उनके बहनोई अभिनव शुक्ला को लेकर जो व्यवहार है, वह उत्पीड़न की तरह है.
पढ़ें : अभिनव को लेकर राखी का व्यवहार उत्पीड़न की तरह है : रुबीना की बहन
राखी ने शो में कई बार अभिनव के साथ शालीनता की सीमाओं को पार किया है. उन्होंने पहले उनके पैंट का स्ट्रिंग खींचा, अपने शरीर पर उनके लिए प्यार भरा मैसेज लिखा और यहां तक कि अपने माथे पर उनके नाम का सिंदूर भी लगाया.
(इनपुट - आईएएनएस)