ETV Bharat / sitara

नुपुर अलंकार की मदद के लिए आगे आईं रेणुका शहाणे, फैंस से की डोनेशन की अपील - रेणुका शहाणे नुपुर अलंकार

'स्वरागिनी' अभिनेत्री नुपुर अलंकार लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं, इतना की उनके पास अपनी मां का इलाज कराने तक के पैसे नहीं हैं. ऐसे में उनकी मदद के लिए 'सर्कस' फेम अभिनेत्री रेणुका शहाणे आगे आईं और उन्होंने अपने फैंस से नुपुर के लिए डोनेशन की अपील की.

renuka shahane nupur alankar, ETVbharat
नुपुर अलंकार की मदद के लिए आगे आईं रेणुका शहाणे, फैंस से की डोनेशन की अपील
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:58 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन के समय में कई टीवी सितारों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है, इन्हीं में शामिल हैं नुपुर अलंकार जिन्हें फिलहाल अपनी मां का इलाज कराने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी.

अभिनेत्री के मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए 'सर्कस' अभिनेत्री रेणुका शहाणे आगे आईं, अभिनेत्री ने अपने फैंस से अलंकार की मदद के लिए अपील की.

रेणुका ने सोशल मीडिया पर साझा किया, 'मेरी दोस्त नुपुर अलंकार इस समय आर्थिक संकट से जूझ रही हैं क्योंकि उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंसा हुआ है जो क्रैश हो चुका है. नुपुर अपनी एक्टिंग और कुछ और काम के जरिए पैसे कमा रही थीं और अपनी मां का इलाज करवाती थीं. लेकिन अब लॉकडाउन में काम बंद है और इनकम भी नहीं है. नुपुर की मां को अस्पताल में एडमिट करवाना, लेकिन खर्चा काफी ज्यादा है. मैं उनकी मां की बैंक डिटेल शेयर कर रही हूं, आप सभी डोनेट कीजिए. मेरा विश्वास कीजिए नुपुर आखिरी शख्स होंगी जो किसी से आर्थिक मदद की उम्मीद करें.'

renuka shahane nupur alankar, ETVbharat
नुपुर अलंकार की मदद के लिए आगे आईं रेणुका शहाणे, फैंस से की डोनेशन की अपील

बता दें कि नुपुर को इस आर्थिक तंगी का सामना बीते साल हुए पीएमसी घोटाले की वजह से करना पड़ रहा है. पिछले साल सितंबर में जब पीएमसी घोटाला सामने आाय था तब पूरा देश हिल गया था. कुछ घोटालेबाजों की गलती ने हजारों लोगों की जिंदगी में आर्थिक संकट ला दिया था. लोग अपने पैसों के लिए सड़क पर भी उतर आए थे. अब एक साल बाद लोगों के पैसे तो वापस नहीं आए, लेकिन इस एक घोटाले की वजह से मुसीबत काफी बढ़ गई है.

इन्हीं लोगों में नुपुर अलंकार भी शामिल हैं. रेणुका द्वारा की गई मदद का धन्यवाद करते हुए अलंकार ने लिखा, 'शुक्रिया इस समय एक बहुत छोटा शब्द होगा, आप जिस तरह से हर किसी को रिप्लाई कर रही हैं वो काबिले तारीफ है.'

पढ़ें- तापसी ने सुनाई 'प्रवासी' कविता, मजदूरों के दर्द को किया बयां

गौरतलब है कि नुपुर ने 'स्वरागिनी', 'दीया और बाती हम' जैसे सीरियल में काम करके लोकप्रियता हासिल की है.

मुंबईः लॉकडाउन के समय में कई टीवी सितारों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है, इन्हीं में शामिल हैं नुपुर अलंकार जिन्हें फिलहाल अपनी मां का इलाज कराने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी.

अभिनेत्री के मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए 'सर्कस' अभिनेत्री रेणुका शहाणे आगे आईं, अभिनेत्री ने अपने फैंस से अलंकार की मदद के लिए अपील की.

रेणुका ने सोशल मीडिया पर साझा किया, 'मेरी दोस्त नुपुर अलंकार इस समय आर्थिक संकट से जूझ रही हैं क्योंकि उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंसा हुआ है जो क्रैश हो चुका है. नुपुर अपनी एक्टिंग और कुछ और काम के जरिए पैसे कमा रही थीं और अपनी मां का इलाज करवाती थीं. लेकिन अब लॉकडाउन में काम बंद है और इनकम भी नहीं है. नुपुर की मां को अस्पताल में एडमिट करवाना, लेकिन खर्चा काफी ज्यादा है. मैं उनकी मां की बैंक डिटेल शेयर कर रही हूं, आप सभी डोनेट कीजिए. मेरा विश्वास कीजिए नुपुर आखिरी शख्स होंगी जो किसी से आर्थिक मदद की उम्मीद करें.'

renuka shahane nupur alankar, ETVbharat
नुपुर अलंकार की मदद के लिए आगे आईं रेणुका शहाणे, फैंस से की डोनेशन की अपील

बता दें कि नुपुर को इस आर्थिक तंगी का सामना बीते साल हुए पीएमसी घोटाले की वजह से करना पड़ रहा है. पिछले साल सितंबर में जब पीएमसी घोटाला सामने आाय था तब पूरा देश हिल गया था. कुछ घोटालेबाजों की गलती ने हजारों लोगों की जिंदगी में आर्थिक संकट ला दिया था. लोग अपने पैसों के लिए सड़क पर भी उतर आए थे. अब एक साल बाद लोगों के पैसे तो वापस नहीं आए, लेकिन इस एक घोटाले की वजह से मुसीबत काफी बढ़ गई है.

इन्हीं लोगों में नुपुर अलंकार भी शामिल हैं. रेणुका द्वारा की गई मदद का धन्यवाद करते हुए अलंकार ने लिखा, 'शुक्रिया इस समय एक बहुत छोटा शब्द होगा, आप जिस तरह से हर किसी को रिप्लाई कर रही हैं वो काबिले तारीफ है.'

पढ़ें- तापसी ने सुनाई 'प्रवासी' कविता, मजदूरों के दर्द को किया बयां

गौरतलब है कि नुपुर ने 'स्वरागिनी', 'दीया और बाती हम' जैसे सीरियल में काम करके लोकप्रियता हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.