ETV Bharat / sitara

अमृतसर के रैपर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' का रैप वर्जन गाकर जीता सबका दिल - raja kumari

रैपर बनने की इच्छा रखने वाले अमृसर के रोहित चौधरी ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के रैपिंग वर्जन से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

RCR
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:25 AM IST

मुंबईः 'आरसीआर' के स्टेज नाम से मशहूर हुए रैपर रोहित चौधरी रैपिंग के रियलिटी शो में हैं और अपनी नई परफॉर्मेंस से उन्होंने न सिर्फ जजेज बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है. शो के स्ट्रांग कंटेंडर के तौर पर उभर रहे रैपर के ऐ दिल है मुश्किल के रैपिंग वर्जन ने इंटरनेट पर सेनसेशन क्रिएट कर दिया है.


शो के पहले के एपिसोड की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर खूब शेयर हो रही है. इस वीडियो क्लिप में रोहित अपनी स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे हैं जिसमें वह ब्रेक अप के बाद दिल टूटने के दर्द को बयान करते हैं.

रोहित शो में देश में ज्यादा से ज्यादा शहरों में रैपिंग को बेहतर करने के लिए आए हैं. उन्होंने कई मल्टीपल राउंड्स के ऑडिशन क्लियर करते हुए 2 लाख लोगों को पछाड़ कर 14 रैपर्स में सेलेक्ट हुए हैं.

पढ़ें- एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवार्ड्स में पहली बार एक साथ दिखे सोफी और जोनाथन

हालांकि हिप-हॉप कल्चर बॉलीवुड में काफी समय से है लेकिन उसे मेनस्ट्रीम में लाने में फिल्म जगत मदद कर रहा है. देर से ही सही, लेकिन फिलहाल लगभग हर फिल्म में एक न एक हिप हॉप ट्रैक होता ही है जो म्यूजिक के इस जोनर को कई सारी बाधाओं को पार करने में सहायता कर रहा है.रैपर्स रफ्तार और राजा कुमारी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूक्लिया के साथ इंडिया के हिप-हॉप स्टार की खोज पर निकले हैं. एक्सपर्ट की टीचिंग के साथ कंटेस्टंट्स सख्त ट्रेनिंग और भयंकर फेस ऑफ्स का सामना कर रहे हैं ताकि उनमें से बेस्ट निकल सके.

मुंबईः 'आरसीआर' के स्टेज नाम से मशहूर हुए रैपर रोहित चौधरी रैपिंग के रियलिटी शो में हैं और अपनी नई परफॉर्मेंस से उन्होंने न सिर्फ जजेज बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है. शो के स्ट्रांग कंटेंडर के तौर पर उभर रहे रैपर के ऐ दिल है मुश्किल के रैपिंग वर्जन ने इंटरनेट पर सेनसेशन क्रिएट कर दिया है.


शो के पहले के एपिसोड की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर खूब शेयर हो रही है. इस वीडियो क्लिप में रोहित अपनी स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे हैं जिसमें वह ब्रेक अप के बाद दिल टूटने के दर्द को बयान करते हैं.

रोहित शो में देश में ज्यादा से ज्यादा शहरों में रैपिंग को बेहतर करने के लिए आए हैं. उन्होंने कई मल्टीपल राउंड्स के ऑडिशन क्लियर करते हुए 2 लाख लोगों को पछाड़ कर 14 रैपर्स में सेलेक्ट हुए हैं.

पढ़ें- एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवार्ड्स में पहली बार एक साथ दिखे सोफी और जोनाथन

हालांकि हिप-हॉप कल्चर बॉलीवुड में काफी समय से है लेकिन उसे मेनस्ट्रीम में लाने में फिल्म जगत मदद कर रहा है. देर से ही सही, लेकिन फिलहाल लगभग हर फिल्म में एक न एक हिप हॉप ट्रैक होता ही है जो म्यूजिक के इस जोनर को कई सारी बाधाओं को पार करने में सहायता कर रहा है.रैपर्स रफ्तार और राजा कुमारी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूक्लिया के साथ इंडिया के हिप-हॉप स्टार की खोज पर निकले हैं. एक्सपर्ट की टीचिंग के साथ कंटेस्टंट्स सख्त ट्रेनिंग और भयंकर फेस ऑफ्स का सामना कर रहे हैं ताकि उनमें से बेस्ट निकल सके.
Intro:Body:

अमृतसर के रैपर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' का रैप वर्जन गाकर जीता सबका दिल

मुंबईः 'आरसीआर' के स्टेज नाम से मशहूर हुए रैपर रोहित चौधरी रैपिंग के रियलिटी शो में हैं और अपनी नई पर्फोर्मेंस से उन्होंने न सिर्फ जजेस बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है. शो के स्ट्रांग कंटेंडर के तौर पर उभर रहे रैपर के ऐ दिल है मुश्किल के रैपिंग वर्जन ने इंटरनेट पर सेनसेशन क्रिएट कर दिया है.

शो के पहले के एपिसोड की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर खूब शेयर हो रही है. क्लिप में रोहित अपनी स्टेज पर्फोर्मेंस दे रहे हैं जिसमें वह ब्रेक अप के बाद दिल टूटने के दर्द को बयान करते हैं.

रोहित शो में देश में ज्यादा से ज्यादा शहरों में रैपिंग को बेहतर करने के लिए आए हैं. उन्होंने कई मल्टीपल राउंड्स के ऑडिशन क्लियर करते हुए 2 लाख लोगों को पछाड़ कर 14 रैपर्स में सेलेक्ट हुए हैं.

हालांकि हिप-हॉप कल्चर बॉलीवुड में काफी समय से है लेकिन बॉलीवुड उसे मेनस्ट्रीम में लाने में मदद कर रहा है. देर से ही सही, लेकिन फिलहाल लगभग हर फिल्म में एक न एक हिप हॉप ट्रैक होता ही है जो म्यूजिक के इस जोनर को कई सारी बाधाओं को पार करने में सहायता कर रहा है.

रैपर्स रफ्तार और राजा कुमारी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूक्लिया के साथ इंडिया के हिप-हॉप स्टार की खोज पर निकले हैं. एक्सपर्ट की टीचिंग के साथ कंटेस्टंट्स सख्त ट्रेनिंग और भयंकर फेस ऑफ्स का सामना कर रहे हैं ताकि उनमें से बेस्ट निकल सके.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 12:25 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.