ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के कारण एक गांव में फंस गई थीं रतन राजपूत, तीन महीने बाद लौटीं घर

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत लॉकडाउन में अपने घर से दूर एक गांव में फंस गई थीं. रतन एक प्रोजेक्ट के लिए किसी गांव में गई थीं. इस बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया था. इतने दिनों तक वहां कई मुश्किलों के साथ रहने के बाद रतन अब अपने घर वापस लौट पाईं हैं.

author img

By

Published : May 24, 2020, 4:35 PM IST

Rattan raajputh returns home after spending lockdown in village makes litti choka last day video
लॉकडाउन के कारण एक गांव में फंस गई थीं रतन राजपूत, तीन महीने बाद लौटीं घर

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में जहां कुछ लोग अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने घर से दूर भी फंसे हुए हैं.

इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत भी घर से दूर एक गांव में फंस गईं थीं. लेकिन घर परिवार से तीन महीने तक दूर रहने के बाद आखिरकार अब रतन अपने घर लौट पाईं.

इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिए दी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन से घर लौट रही हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से मुंबई में रहती हैं.

दरअसल, रतन एक प्रोजेक्ट के लिए किसी गांव में गई थीं. इस बीच लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया और वह वहीं फंस गईं. पर गांव में फंसने के बावजूद बिना सुख-सुविधा के भी रतन ने कम सामान में खुद को खुश रखा. वह यूट्यूब पर आईं और फैंस के साथ गांव में अपने रूटीन के बारे में बताया. लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने से लेकर बिना बिजली के रहने की कला सीखी. इस दौरान वह अपनी देसी कुकिंग वीडियोज शेयर करती रहती थीं. 21 मई को रतन ने गांव में अपना आखिरी स्पेशल डिनर भी बनाया.

डिनर के लिए रतन ने बिहारी स्पेशल डिश लिट्टी चोखा बनाया. उन्होंने इसे बिल्कुल देसी अंदाज में यानी उपलों में पकाया और फिर आलू-टमाटर के चोखे संग इसका स्वाद लिया.

गांव में रहने के दौरान टाइमपास के लिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और फैंस के साथ अपनी आपबीती साझा की. मात्र एक सब्सक्राइबर से शुरू उनका यह सोशल मीडिया परिवार अब लाख में बदल चुका है.

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में जहां कुछ लोग अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने घर से दूर भी फंसे हुए हैं.

इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत भी घर से दूर एक गांव में फंस गईं थीं. लेकिन घर परिवार से तीन महीने तक दूर रहने के बाद आखिरकार अब रतन अपने घर लौट पाईं.

इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिए दी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन से घर लौट रही हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से मुंबई में रहती हैं.

दरअसल, रतन एक प्रोजेक्ट के लिए किसी गांव में गई थीं. इस बीच लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया और वह वहीं फंस गईं. पर गांव में फंसने के बावजूद बिना सुख-सुविधा के भी रतन ने कम सामान में खुद को खुश रखा. वह यूट्यूब पर आईं और फैंस के साथ गांव में अपने रूटीन के बारे में बताया. लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने से लेकर बिना बिजली के रहने की कला सीखी. इस दौरान वह अपनी देसी कुकिंग वीडियोज शेयर करती रहती थीं. 21 मई को रतन ने गांव में अपना आखिरी स्पेशल डिनर भी बनाया.

डिनर के लिए रतन ने बिहारी स्पेशल डिश लिट्टी चोखा बनाया. उन्होंने इसे बिल्कुल देसी अंदाज में यानी उपलों में पकाया और फिर आलू-टमाटर के चोखे संग इसका स्वाद लिया.

गांव में रहने के दौरान टाइमपास के लिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और फैंस के साथ अपनी आपबीती साझा की. मात्र एक सब्सक्राइबर से शुरू उनका यह सोशल मीडिया परिवार अब लाख में बदल चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.